रुद्रपुर: पुलिस टीम प्रदेशभर में नशे के खिलाफ अभिया चला रही है. इस बीच किच्छा रोड स्थित दीप पब्लिक स्कूल के पास दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने तस्करों के पास से 5.38 ग्राम स्मैक, बिना नम्बर प्लेट की बाइक और 4310 रुपए भी बरामद किए.दोनों आरोपियों के पास से बरामद स्मैक की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 50 हजार रुपए से लेकर 60 हजार रुपए के बीच बताई जा रही है. दोनों तस्करों को एनडीपीएस एक्ट के तहत जेल भेज दिया गया है.दोनों तस्कारों के नाम नवाब अली और अहमद हुसैन बताए जा रहे हैं.
60 हजार की स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल - Rudrapur Crime News
रुद्रपुर में एडीटीएफ टीम ने दो स्मैक तस्करों को गिरफ्तार किया. जिनके पास से 60 हजार रुपए कीमत की करीब 5.38 ग्राम स्मैक बरामद हुई है.
5.38 ग्राम स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार
ये भी पढ़े:एक बार फिर लगेगा बीजेपी कार्यालय में 'दरबार', 28 को जनता से मिलेंगे उच्च शिक्षा मंत्री
मिली जानकारी के अनुसार, एसटीएफ की टीम ने रुद्रपुर किच्छा रोड स्थित दीप पब्लिक स्कूल के पास से नवाब अली और अहमद हुसैन को 5.38 ग्राम स्मैक और 4310 रुपए नकदी के साथ गिरफ्तार किया. आरोपियों के पास से बिना नम्बर प्लेट की एक मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है. आरोपियों ने अपने कबूलनामे में बताया कि वे स्मैक बरेली से खरीद कर रुद्रपुर बेचने के लिए जा रहे थे.
Last Updated : Feb 25, 2020, 9:06 PM IST