उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Sitarganj Crime News: चोरी और स्मैक तस्करी के मामले में चार गिरफ्तार - सितारगंज लेटेस्ट न्यूज

उधमसिंह नगर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने चोरी और स्मैक तस्करी के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया है. अभी पुलिस आरोपियों के आपराधिक इतिहास खंगाल रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jan 24, 2023, 8:15 PM IST

रुद्रपुर: उधमसिंह नगर पुलिस ने चोरी और स्मैक तस्करी के अलग-अलग मामलों में चार लोगों को गिरफ्तार किया है. स्मैक तस्करी के मामले में एक महिला भी पुलिस के हाथ आई है. इन चार आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ ही पुलिस ने दो मामलों का खुलासा किया है.

सितारगंज पुलिस ने नशे का कारोबार करने वाली महिला सहित एक अन्य आरोपी और रुद्रपुर पुलिस ने साड़ी के शोरूम में सेंधमारी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. सितारगंज पुलिस ने उकरोली क्षेत्र से नशे की सप्लाई करने वाली महिला सिमरजीत कौर उर्फ सीमा को 10.50 ग्राम स्मैक व 7690 रुपए की नगदी के साथ गिरफ्तार किया है. जबकि आरोपी गुरमेज निवासी शक्तिफर्म को 10.75 ग्राम स्मैक के साथ शक्ति फार्म से गिरफ्तार किया गया है.
पढे़ं-Girl Marriage: घरवालों ने शादी का दबाव बनाया तो नाराज होकर चली गई छात्रा, देवप्रयाग में मिली

वहीं, रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने बंसल साड़ी के शोरूम में हुई लाखों की चोरी का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जबकि चोरी की वारदात को अंजाम देने वाला एक अभियुक्त फरार चल रहा है. मामले का खुलासा करते हुए एसपी क्राइम ने बताया कि 7 जनवरी की रात्रि में अज्ञात चोरों द्वारा शोरूम में सेंध लगा कर नगदी और स्टॉक पर हाथ साफ कर दिया था.

पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की धरपकड़ के लिए टीम का गठन किया गया. घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज में टीम को अहम सुराग हाथ लगे, जिसके बाद कल देर रात कोतवाली पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले अंतरराज्यीय चोर गिरोह के दो सदस्यों राजेश हालदार निवासी वृंदावन मथुरा और श्याम सुंदर सैनी निवासी मथुरा को गिरफ्तार किया गया.

आरोपियों के खिलाफ कई राज्यों में चोरी के मुकदमे दर्ज हैं. गिरफ्तार आरोपियों से 30 हजार की नगदी, घटना में प्रयुक्त गेती और दो चाकू बरामद किए गए हैं. जबकि एक आरोपी फरार चल रहा है. गिरफ्तार आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details