उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रपुर: पुलिस ने दो शराब तस्करों को किया गिरफ्तार, लंबे समय थे रडार पर - Rudrapur Crime News

रुद्रपुर में पुलिस ने दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि दोनों लंबे समय से इस कारोबार में लिप्त थे.

Rudrapur
पुलिस ने दो शराब तस्करों को किया गिरफ्तार.

By

Published : Aug 19, 2020, 12:04 PM IST

रुद्रपुर: कोतवाली पुलिस टीम ने दो शराब तस्करों को 21 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी लंबे समय से क्षेत्र में शराब की अवैध तस्करी कर रहे थे. फिलहाल पुलिस ने दोनों तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

रुद्रपुर कोतवाली की बगवाड़ा मंडी चौकी को बड़ी सफलता हाथ लगी है. चौकी पुलिस ने 21 पेटी अवैध शराब के साथ दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि जगमोहन अरोड़ा नामी शराब तस्कर है. लंबे समय से रुद्रपुर और उसके आसपास के क्षेत्रों में शराब की तस्करी करता आ रहा था. मंडी चौकी पुलिस को सूचना मिली थी कि शराब तस्कर जगमोहन अरोड़ा ओर अशोक बंगा उर्फ चवन्नी अवैध शराब लेकर आ रहे हैं. देर रात पुलिस जब गश्त पर थी तभी दोनों शराब तस्कर किच्छा एनएच-74 के किनारे कबाड़ की दुकान के सामने दिखाई दिए.

पढ़ें-उत्तराखंड: खिलाड़ियों को मिलेगी सरकारी नौकरी, नई नियमावली बनाने के निर्देश

पुलिस टीम को देख दोनों सकपका गए और पास जाकर देखा तो दोनों तस्करों के पास 21 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई. जिसके बाद दोनों तस्करों को गिरफ्तार करते हुए शराब को कब्जे में ले लिया. दोनों आरोपी रुद्रपुर के रहे वाले हैं. चौकी इंचार्ज नवीन बुधनी ने बताया कि पुलिस गश्त पर थी तभी दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया. जिसके बाद दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट के समक्ष पेश किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details