उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

75 पाउच कच्ची शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, भेजा जेल - Khatima smuggler arrested news

खटीमा में पुलिस ने दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को लंबे समय से सीमांत थाना क्षेत्र झनकईया के नानकमत्ता में कच्ची शराब बेचे जाने की शिकायत मिल रही थी.

Khatima
दो तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Nov 13, 2020, 12:03 PM IST

खटीमा: पुलिस नशे को रोकने के लिए लगातार अभियान चला रही है. इसी कड़ी में पुलिस ने दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को लंबे समय से सीमांत थाना क्षेत्र झनकईया के नानकमत्ता में कच्ची शराब बेचे जाने की शिकायत मिल रही थी. जिसको देखते हुए पुलिस ने अभियान चलाकर कार्रवाई की.

उधम सिंह नगर जनपद के सीमांत थाना क्षेत्र झनकईया में नानकमत्ता से लंबे समय से कच्ची शराब बेच रहे दो शराब तस्करों को पुलिस ने एक मोटरसाइकिल और 75 पाउच कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया. पुलिस ने दोनों शराब तस्करों के पास से कच्ची शराब की बिक्री के नौ हजार सात सौ बीस रुपए भी बरामद किए.

पढ़ें-फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा के रिजल्ट पर लगा ब्रेक, इन केंद्रों पर दोबारा हो सकती है परीक्षा

पकड़े गए दोनों शराब तस्करों के खिलाफ पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है. पुलिस ने बताया कि दोनों तस्करों के नाम सुखवंत और जसविंदर निवासी ग्राम ड्यूडी थाना नानकमत्ता हैं. पुलिस का कहना है कि नशे को रोकने के लिए उनका आभियान आगे भी जारी रहेगा.


ABOUT THE AUTHOR

...view details