खटीमा: देशभर में फैल रही कोरोना महामारी से हाहाकार मचा हुआ है. वहीं, दूसरी तरफ दिल्ली से लौटे तब्लीगी जमातियों ने सरकार की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं. उधम सिंह नगर जिले के सीमांत क्षेत्र खटीमा में पुलिस ने दो जमातियों को गिरफ्तार किया है, जिसके बाद स्वास्थ विभाग की टीम ने दोनों को थर्मल स्कैनिंग करने के बाद 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन कर दोनों का सैंपल जांच के लिए लैब भेज दिया है.
दरअसल, दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज से लौटे प्रदेश के सभी जमातियों को पुलिस तलाश कर क्वॉरंटाइन कर रही है. इसी कड़ी में खटीमा के इस्लाम नगर क्षेत्र से पुलिस ने दिल्ली से लौटे दो जमातियों को बीती शाम जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर बीपी सिंह ने दोनों जमातियों को हॉस्पिटल में बने आइसोलेशन वॉर्ड में 14 दिनों के लिए शिफ्ट कर दिया है. वहीं, दोनों जमातियों की कोरोना की जांच भी कराई गई है.