उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नेपाल बार्डर पर पुलिस के हत्थे चढ़े नशा तस्कर, भारी मात्रा में कैप्सूल बरामद - अवैध नशे की तस्करी

लॉकडाउन में शराब की दुकान बंद होने से अवैध नशा तस्कर काफी सक्रिय हो गए हैं. जिन पर लगाम लगाने के लिए पुलिस ने क्षेत्र में विशेष अभियान चलाया है.

खटीमा

By

Published : May 3, 2020, 11:39 AM IST

खटीमा: लॉकडाउन की वजह से उत्तराखंड में शराब की सभी दुकानें बंद पड़ी हुई है. ऐसे में नशे का काला कारोबार करने वाले लोग ज्यादा सक्रिय हो गए है. पुलिस की आंखों में धूल झोककर नशा तस्कर लोगों को जहर सफ्लाई करने का काम कर रहे हैं. ऐसे ही दो नशा तस्कर झनकईया पुलिस के हाथ लगे है. जिनके पास से पुलिस को भारी मात्रा में नशे के कैप्सूल बरामद हुए है.

तस्करों से नशीले कैप्सूल बरामद.

लॉकडाउन में नशा तस्करों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस भी एक्टिव मोड में दिख रही है. अवैध नशे के खिलाफ पुलिस ने इन दिनों अभियान चल रखा है. इसी के तहत झनकईया पुलिस ने नेपाल बॉर्डर के पास मेलाघाट से मुखबिर की सूचना पर दो लोगों को गिरफ्तार किया है, दोनों के पास से पुलिस को एक हजार से ज्यादा नशे के कैप्सूल बरामद हुए हैं.

पढ़ें-उत्तराखंडः बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी, Yellow Alert जारी

पकड़े गए दोनों आरोपियों का नाम रंजीत सिंह और मनिदर सिंह निवासी नानकमत्ता, बिधेया गांव है. दोनों आरोपी संगे भाई है. पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details