खटीमा: सितारगंज पुलिस ने दो नशे के सौदागरों को किया गिरफ्तार किया. पुलिस ने दोनों के पास से ढाई ग्राम से ज्यादा स्मैक बरामद किया है. पुलिस ने पकड़े गए दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर सलाखों के पीछे भेज दिया है.
बता दें कि, उधम सिंह नगर जनपद में पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत सितारगंज पुलिस ने सिडकुल रोड पर बिना नंबर की एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल पर जाते हुए युवकों रोका. पुलिस द्वारा जब दोनों युवकों की तलाशी ली गई तो उनके पास से स्मैक बरामद हुई. जिसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया.
खटीमा: पुलिस ने स्मैक के साथ दो युवकों को किया गिरफ्तार - स्मैक बरामद खटीमा
पुलिस ने दो स्मैक तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. दोनों के पास से स्मैक बरामद की गई है.
khatima
पढ़ें-देहरादून: पुलिस ने लापता बच्ची को 10 घंटे के अंदर खोजा, परिजनों को किया सुपुर्द
पुलिस ने बताया कि आरोपियों में 22 वर्षीय सोना सिंह, निवासी कुशालपुर, थाना गदरपुर और 22 वर्षीय युवक राजदीप, निवासी ग्राम पहचानी, थाना नानकमत्ता शामिल हैं. दोनों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है.