खटीमा: उधमसिंह नगर जिले के खटीमा में पुलिस ने दो सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास पुलिस को 2610 रुपए नकद और तीन सट्टा जंत्री बरामद हुई है. पुलिस ने दोनों आरोपियों कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है.
खटीमा: पुलिस ने दो सट्टेबाजों को किया गिरफ्तार - खटीमा ताजा समाचार टुडे
पुलिस ने इन दिनों सट्टेबाजों के खिलाफ अभियान चला रखा है. खटीमा में पुलिस ने दो सट्टेबाजों को सट्टा खेलते हुए रंगेहाथों को गिरफ्तार किया है. दोनों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है.
कोतवाली खटीमा के वरिष्ट उप निरीक्षक देवेंद्र गौरव ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से आरोपियों के बारे में सूचना मिली थी. उसी सूचना के आधार पर बाजार पुलिस चौकी इंचार्ज होशियार सिंह के नेतृत्व में पुलिस की टीम इस्लाम नगर इलाके में पहुंचे, जहां टीम ने सट्टा खेलते हुए दो लोगों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया.
पढ़ें-कोर्ट के आदेश पर गैंगस्टर यशपाल तोमर की 153 करोड़ की अवैध संपत्ति जब्त
पुलिस ने बताया कि आरोपियों के पास 2610 की नकदी, दो सट्टा डायरी और 3 सट्टा जंत्री बरामद हुई है. आरोपियों के नाम सद्दाम उर्फ सोनू और लईक है, जो खटीमा कोतवाली क्षेत्र इस्लामनगर गोटिया के रहने वाले हैं. दोनों ही आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर उन्हें कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है.