उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे बदमाश गिरफ्तार, अवैध तमंचा और कारतूस बरामद - जसपुर अवैध तमंचे बरामद

पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस की मानें तो पकड़े गए दोनों आरोपी आपराधिक प्रवृत्ति के हैं. आरोपी फिरोज इससे पहने भी रंगदारी के मामले में जेल जा चुका है.

पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दो बदमाशों को गिरफ्तार किया .

By

Published : Oct 17, 2019, 10:47 PM IST

जसपुर: पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मेल बाजार स्थित ठाकुर बाजार से बाइक सवार दोनों संदिग्धों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों के पास से 315 बोर के दो अवैध तमंचे और जीवित कारतूस भी बरामद किया है.

पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दो बदमाशों को गिरफ्तार किया .

पुलिस ने दोनों बदमाशों को जेल भेज दिया गया है. पुलिस की मानें तो पकड़े गए दोनों आरोपी आपराधिक प्रवृत्ति के हैं. आरोपी फिरोज इससे पहले भी रंगदारी के मामले में जेल जा चुका है. आरोपी किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे थे.

यह भी पढ़ें-कांग्रेस नेता के साथ हुई मारपीट, हालत गंभीर, दून अस्पताल में भर्ती

पकड़े गए दोनों युवक काशीपुर के अल्लीखां के रहने वाले हैं. कोतवाल उम्म्दे सिंह दानू ने कहा कि नगर वासियों के लिये पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है. उन्होंने कहा कि संदिग्धों पर कड़ी नजर रखे तथा पुलिस को सूचित करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details