गदरपुरःउधमसिंह नगर की गदरपुर पुलिस ने नशे के 144 इंजेक्शन के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार (2 drug smugglers arrested with drug injection) किया है. दोनों आरोपी यूपी के रामपुर जिले के स्वार से नशे की खेप लाकर गदरपुर में सप्लाई करते हैं. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.
गदरपुर में नशे की खेप के साथ दो सौदागर गिरफ्तार, यूपी से हो रही थी सप्लाई - नशीले इंजेक्शन के साथ दो आरोपी गिरफ्तार
गदरपुर में पुलिस ने नशे के इंजेक्शन के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी गदरपुर के रहने वाले हैं और यूपी से नशे की खेप लाकर उत्तराखंड में बेचा करते थे.
गदरपुर थाना पुलिस ने नशे के इंजेक्शन के साथ दो आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी से 144 नशे के इंजेक्शन बरामद हुए हैं. आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है. पुलिस के मुताबिक, टीम थाना क्षेत्र के दिनेशपुर रोड फ्लाईओवर सूरजपूर के पास चेकिंग अभियान के दौरान बाइक सवार दो युवक दिखाई दिए. रोकने पर दोनों घबरा गए. शक होने पर जब टीम द्वारा तलाशी ली गई तो आरोपियों से 144 नशे के इंजेक्शन बरामद हुए.
ये भी पढ़ेंः हरिद्वार: जंगल घूमने गए बच्चों ने खाई जहरीली पत्तियां, दो की मौत, दो की हालत गंभीर
पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम मोहम्मद सिवाज और वकील अहमद निवासी गदरपुर बताया. आरोपियों ने बताया कि वह नशे की खेप यूपी से लाकर गदरपुर में सप्लाई करते थे. पुलिस ने बाइक को सीज करते हुए दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है. सीओ भूपेंद्र भंडारी ने बताया कि नशे के इंजेक्शन के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है.