उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Crime Cases: चोरी की 13 बाइक के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, कोटद्वार में स्मैक तस्कर अरेस्ट - कोटद्वार में स्मैक तस्कर अरेस्ट

उधम सिंह नगर के दिनेशपुर पुलिस ने दो युवकों को चोरी की 13 बाइक के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी नशे की लत को पूरा करने के लिए चोरी की वारदात को अंजाम देते थे. इसके अलावा कोटद्वार में स्मैक तस्कर गिरफ्तार हुआ है.

Police Arrested two Accused
बाइक चोर गिरफ्तार

By

Published : Feb 23, 2023, 8:53 PM IST

रुद्रपुरःदिनेशपर थाना पुलिस ने दो बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से चोरी की 13 बाइक भी बरामद किया गया है. आरोपियों के खिलाफ पहले से ही थाना गदरपुर में कई मुकदमे दर्ज हैं. जिन्हें अब पुलिस ने कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है. वहीं, कोटद्वार में पुलिस ने स्मैक के साथ युवक को दबोचा है.

पुलिस की मानें तो आरोपी गदरपुर के रहने वाले हैं. अब तक वो दिनेशपुर, गदरपुर, बाजपुर, पंतनगर और रुद्रपुर से बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं. आरोपी नशे के आदि हैं और नशे की लत को पूरा करने के लिए बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे. आरोपियों का नाम अमित गुप्ताऔर सुनील मौर्या है. जिन्हें चोरी की बाइक के साथ रामबाग शिव मंदिर पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया. आरोपियों ने बताया कि उन्होंने चोरी की बाइकों को भाखड़ा नदी के किनारे पेड़ों के बीच में छिपाया था. आरोपी अमित गुप्ता के खिलाफ थाना गदरपुर में 6 मुकदमे, जबकि सुनील के खिलाफ 11 मुकदमे दर्ज हैं.
ये भी पढ़ेंःजोशीमठ में चोरों ने ढूंढा आपदा में अवसर, दो आरोपी गिरफ्तार

कोटद्वार में स्मैक तस्कर गिरफ्तारःकोटद्वार पुलिस ने एक युवक को 8 ग्राम स्मैक के साथ दबोचा है. आरोपी युवक का नाम प्रतीक गर्ग पुत्र रमेश चंद्र गर्ग (उम्र 25 वर्ष) है. जो पेटल मार्ग कोटद्वार का रहने वाला है. पुलिस उसे उस वक्त गिरफ्तार किया, जब वो दोपहिया वाहन से स्मैक की सप्लाई करने जा रहा था. आरोपी प्रतीक गर्ग ने बताया की 3 दिन पहले दोस्त की स्कूटी से नजीबाबाद गया था. जहां से ट्रेन से बरेली गया और बरेली से स्मैक खरीद कर कोटद्वार पहुंचा था.
ये भी पढ़ेंःहत्यारिन पत्नी और उसके प्रेमी को उम्र कैद की सजा, 2018 में की थी पति की हत्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details