उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बिल्डर का दफ्तर ध्वस्त करने के मामले में दो गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी

रुद्रपुर में बीते दिनों बिल्डर प्रिया शर्मा के दफ्तर को दबंगों ने रात को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया था. इस मामले में कोतवाली पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है.

two accused arrested
दो आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Oct 5, 2020, 6:57 PM IST

रुद्रपुर:कोतवाली क्षेत्र स्थित पाम ग्रीन क्षेत्र में बीते दिनों बिल्डर प्रिया शर्मा के दफ्तर को दबंगों ने रात को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया था. साथ ही आरोपी दफ्तर में लगे उपकरणों को लूटकर फरार हो गए थे. इस मामले में कोतवाली पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है.

बता दें कि बीते दिनों रुद्रपुर स्थित पाम ग्रीन में बिल्डर के दफ्तर को रातों-रात जेसीबी की मदद से ध्वस्त करने का मामला सामने आया था. जिसके बाद बिल्डर प्रिया शर्मा ने रुद्रपुर कोतवाली में कुछ लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. जिसके बाद से पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई थी. काफी कोशिशों के बाद आज पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

पढ़ें:डीडीहाट में अब नहीं रहेगा बंदरों का आतंक, पकड़े गए 60 से ज्यादा वानर

कोतवाल एनएन पंत ने बताया कि घटना के मुख्य आरोपी (भूमाफिया) अवतार सिंह उर्फ तारू और साहब सिंह को गिरफ्तार किया गया है. जबकि घटना में शामिल अन्य चार आरोपी अभी फरार चल रहे हैं. जल्द ही घटना में शामिल अन्य चार आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details