रुद्रपुर:कोतवाली क्षेत्र स्थित पाम ग्रीन क्षेत्र में बीते दिनों बिल्डर प्रिया शर्मा के दफ्तर को दबंगों ने रात को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया था. साथ ही आरोपी दफ्तर में लगे उपकरणों को लूटकर फरार हो गए थे. इस मामले में कोतवाली पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है.
बता दें कि बीते दिनों रुद्रपुर स्थित पाम ग्रीन में बिल्डर के दफ्तर को रातों-रात जेसीबी की मदद से ध्वस्त करने का मामला सामने आया था. जिसके बाद बिल्डर प्रिया शर्मा ने रुद्रपुर कोतवाली में कुछ लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. जिसके बाद से पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई थी. काफी कोशिशों के बाद आज पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.