रुद्रपुर:नगर में बीती एक सितंबर की रात हुई हत्या के मामले में मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने एफएसएल के पास से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने आरोपियों द्वारा हत्या में प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर लिया है.
बता दें कि बीते 1 सितंबर की रात प्रेमशंकर अपने भाई के साथ मोटरसाइकिल से अपने घर रम्पुरा जा रहा थे. इसी दौरान बीच सड़क पर चल रहे सुखपाल, सुखनंदन और हरदेव से दोनों भाइयों की कहासुनी हो गयी थी. इसी दौरान तीनों आरोपियों ने प्रेमशंकर पर हमला बोल दिया. जिसमें उसकी मौत हो गयी. जिसके बाद से पुलिस मामले कि जांच कर रही थी.