उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

प्रेमशंकर हत्याकांड के दो आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, एक की तलाश जारी - SSP Barinder Jeet Singh

प्रेमशंकर हत्याकांड के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं तीसरा आरोपी फरार चल रहा है. जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.

पुलिस की गिरफ्त में प्रेमशंकर हत्याकांड के दो आरोपी.

By

Published : Sep 4, 2019, 10:28 PM IST

रुद्रपुर:नगर में बीती एक सितंबर की रात हुई हत्या के मामले में मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने एफएसएल के पास से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने आरोपियों द्वारा हत्या में प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर लिया है.

प्रेमशंकर हत्याकांड के दो आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे.

बता दें कि बीते 1 सितंबर की रात प्रेमशंकर अपने भाई के साथ मोटरसाइकिल से अपने घर रम्पुरा जा रहा थे. इसी दौरान बीच सड़क पर चल रहे सुखपाल, सुखनंदन और हरदेव से दोनों भाइयों की कहासुनी हो गयी थी. इसी दौरान तीनों आरोपियों ने प्रेमशंकर पर हमला बोल दिया. जिसमें उसकी मौत हो गयी. जिसके बाद से पुलिस मामले कि जांच कर रही थी.

वहीं मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने एफएसएल के पास से सुखपाल और सुखनंदन को गिरफ्तार कर लिया है. तीनों आरोपी रम्पुरा क्षेत्र के वार्ड नं 22 के रहने वाले हैं. वहीं अभी एक आरोपी हरदेव पुलिस की गिरफ्त से फरार चल रहा है.

ये भी पढ़े:रुद्रपुरः बहला फुसलाकर मासूम से कुकर्म का प्रयास, दोनों आरोपी भी नाबालिग

एसएसपी बरिंदर जीत सिंह ने बताया कि घटना 1 सितंबर के रात की है. घटना में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि एक आरोपी फरार चल रहा है. जल्द ही तीसरे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details