उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बच्चा चोरी के अफवाह में की थी तीन लोगों की पिटाई, दो को भेजा सलाखों के पीछे - Police arrested two accused

बच्चा चोरी की अफवाह (child theft rumor) फैलाकर तीन लोगों से मारपीट करने वालों पर पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है. पुलिस ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार (Rudrapur accused arrested) कर सलाखों के पीछे भेज दिया है. जबकि अभी भी अनेक अज्ञात लोगों के खिलाफ कार्रवाई की तलवार लटक रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Sep 23, 2022, 9:28 AM IST

रुद्रपुर: बच्चा चोरी की अफवाह (child theft rumor) फैलाकर रामलीला और अन्य जगह में नाच गाना करने वाले तीन लोगों से मारपीट करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार (Rudrapur accused arrested) कर सलाखों के पीछे भेज दिया है. जबकि अभी भी अनेक अज्ञात लोगों के खिलाफ कार्रवाई की तलवार लटक रही है.

रामलीला में नाचा गाना कर भरण पोषण करने वाले तीन लोगों के खिलाफ बच्चा चोरी की अफवाह फैला कर मारपीट करने के दो आरोपियों को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. दरअसल, 18 सितंबर को नाच गाना कार्यक्रम करने के बाद सोनू सहित तीन लोग हनुमान मंदिर ट्राजिट कैंप (Hanuman Mandir Transit Camp) वापस लौट रहे थे. तभी खेड़ा स्थित कुछ लोगों ने बच्चा चोर गिरोह की अफवाह फैला कर भीड़ जमा कर उनकी जमकर पिटाई कर दी. 19 सितंबर को को सोनू द्वारा कोतवाली पुलिस को दो नामजद व 50 से 60 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था.
पढ़ें-कोर्ट में सुलह दहेज लोभियों को नहीं आया रास, विवाहिता से ससुरालियों ने की मारपीट

22 अगस्त को मारपीट के दो नामजद आरोपी गुलाम अनवर उर्फ अन्नू और जावेद को खेड़ा से गिरफ्तार किया गया. दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है. सीओ सिटी आशीष भारद्वाज (Rudrapur CO City Ashish Bhardwaj) ने कहा कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति को देख तत्काल नजदीकी पुलिस स्टेशन पर सूचित करें. कानून को जो भी व्यक्ति हाथ में लेगा उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details