उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ई रिक्शा चालक हत्याकांड: पुलिस ने दो आरोपियों को किया अरेस्ट, लूट के बाद चाकू से किया था हमला - पंतनगर में ई रिक्शा चालक की हत्या

आखिरकार पंतनगर में ई रिक्शा चालक की हत्या के मामले में दो आरोपी पुलिस के हाथ लग गए हैं. आरोपियों ने नशे की लत को पूरा करने के लिए पहले ई रिक्शा लूटी फिर चाकू से गोदकर उसकी हत्या कर दी थी. आरोपी सवारी बन कर ई रिक्शा पर चढ़े थे.

Passenger sitting in e rickshaw killed driver
ई रिक्शा चालक हत्याकांड के आरोपी अरेस्ट

By

Published : Jun 14, 2023, 8:09 PM IST

Updated : Jun 14, 2023, 9:34 PM IST

ई रिक्शा चालक हत्याकांड मामले में आरोपी गिरफ्तार

रुद्रपुरः पंतनगर थाना क्षेत्र में ई रिक्शा चालक हत्याकांड मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को टांडा जंगल से गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों के पास लूटी गई ई रिक्शा, मोबाइल और घटना में इस्तेमाल चाकू बरामद हुआ है. दोनों आरोपी नशे के आदी बताए जा रहे हैं. जिन्हें पुलिस ने कोर्ट में पेश कर सलाखों के पीछे भेज दिया है.

ई रिक्शा चालक हत्याकांड के आरोपी अरेस्ट

उधर सिंह नगर एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि बीती 10 जून को राकेश कुमार उर्फ पंकज ई रिक्शा लेकर अपने घर जगतपुर रुद्रपुर से 6 बजे निकला था. जब वो शाम को घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की, लेकिन उसका कोई भी सुराग नहीं लग पाया. इसके बाद 11 जून को परिजनों को पता चला कि उसका शव पंतनगर स्थित गन्ने के खेत में पड़ा हुआ है.
ये भी पढ़ेंःमुस्लिम युवक के प्यार में नाबालिग ने दी जान! खून से दीवार पर लिखा- 'मैं जिंदगी से...'

राकेश की बॉडी पर किसी धारदार हथियार से हमला किया गया था. मौके पर उसका ई रिक्शा भी गायब मिला. मामले में मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज किया और आरोपियों की धरपकड़ के लिए टीम गठित की. जांच के दौरान पंतनगर पुलिस के हाथ अहम सुराग लगे. इसके बाद पंतनगर थाना पुलिस ने आज हत्या कर लूटे गए ई रिक्शा को बेचने जा रहे दो आरोपियों को टांडा जंगल से दबोचा.

पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम अभिषेक रावत निवासी ग्राम उदईपुरी चोपड़ा, पीरूमदारा थाना रामनगर और कृष्णा जोशी निवासी ग्राम खड़कपुर बेरीपडाव, मोटाहल्दू थाना लाल कुआं बताया. आरोपियों ने बताया कि वो लोग नशा करने के आदी हैं. ऐसे में उन्हें पैसों की जरुरत थी, इसलिए उन्होंने सामान लूटने के लिए राकेश की चाकू से हत्या कर दी.

Last Updated : Jun 14, 2023, 9:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details