उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ट्रक चालक के हत्यारे को पुलिस ने किया गिरफ्तार, रॉड से पीटकर की थी हत्या - रुद्रपुर क्राइम

पंतनगर के सिडकुल चौकी क्षेत्र के पारले चौक में वाहन पार्किंग को लेकर आरोपी जसवीर ने पाने की रॉड से ट्रक चालक अजय सिंह के सिर पर हमला कर दिया था. जिसमें उसकी मौत हो गई. वहीं, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

rudrapur news
ट्रक चालक की हत्या

By

Published : Jan 25, 2020, 7:10 PM IST

रुद्रपुरःपुलिस ने ट्रक चालक की हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्जकर उसे जेल भेज दिया है. बताया जा रहा है कि पार्किंग को लेकर दोनों में विवाद हो गया था. जिसके बाद ने ट्रक चालक की बेरहमी से हत्या कर दी थी.

जानकारी के मुताबिक, 23 ओर 24 जनवरी की रात को पंतनगर के सिडकुल चौकी क्षेत्र के पारले चौक में वाहन पार्किंग को लेकर दो ट्रक चालकों में विवाद हो गया था. विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी के ऊपर खून सवार हो गया और पाने की रॉड से ट्रक चालक अजय सिंह के सिर पर हमला कर दिया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

पुलिस के हत्थे चढ़ा हत्यारा.

ये भी पढे़ंःछात्र की मौत मामला: मुख्यमंत्री राहत कोष से परिजनों को मिला 2 लाख का चेक

उधर, आरोपी ट्रक चालक के शव को झाड़ियों में छुपाने के बाद मौके से फरार हो गया. वहीं, इस घटना के बाद से ही पुलिस इस मामले की जांच में जुट हुई थी. इसी कड़ी में पुलिस ने शनिवार को आरोपी को सोडी कॉलोनी से गिरफ्तार कर लिया है. जबकि, आरोपी के निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त विल पाना भी बरामद हुआ है. एसएसपी बरिंदर जीत सिंह ने बताया कि आरोपी का नाम जसवीर है. वो रामपुर का रहने वाला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details