रुद्रपुरःपुलिस ने ट्रक चालक की हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्जकर उसे जेल भेज दिया है. बताया जा रहा है कि पार्किंग को लेकर दोनों में विवाद हो गया था. जिसके बाद ने ट्रक चालक की बेरहमी से हत्या कर दी थी.
जानकारी के मुताबिक, 23 ओर 24 जनवरी की रात को पंतनगर के सिडकुल चौकी क्षेत्र के पारले चौक में वाहन पार्किंग को लेकर दो ट्रक चालकों में विवाद हो गया था. विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी के ऊपर खून सवार हो गया और पाने की रॉड से ट्रक चालक अजय सिंह के सिर पर हमला कर दिया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.