खटीमा: सितारगंज कोतवाली क्षेत्र के शक्तिफॉर्म के वार्ड नंबर-7 से पुलिस ने 2 युवकों को चोरी के मामले में गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर एक कैंटीन संचालक को भी गिरफ्तार किया गया है. वार्ड-7 निवासी पवित्र मंडल ने थाने में घर से सिलेंडर चोरी होने की रिपोर्ट लिखाई थी. वहीं पुलिस ने पकड़े गए तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
सितारगंज कोतवाली की शक्तिफॉर्म पुलिस चौकी के इंचार्ज चंदन सिंह बिष्ट ने बताया कि शक्तिफॉर्म के वार्ड नंबर-7 के रहने वाले पवित्र मंडल के घर से गैस सिलेंडर चोरी हो गया था. इसकी रिपोर्ट उसने पुलिस थाने में दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस ने दोनों चोरों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक दोनों का नाम गौतम विश्वास और उत्तम विश्वास है, जो कि टैगोर नगर और बैकुंठपुर के रहने वाले हैं.