काशीपुर:उधमसिंह नगर जिले के काशीपुर में बीती 29 मई को गुरुद्वारे के पास चुराई गई गाय को पुलिस ने बरामद कर लिया है. इस मामले में पुलिस ने मां-बेटी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है.
पुलिस ने बताया कि काशीपुर के मोहल्ला कटोराताल के रहने वाले गोपाल की गाय गुरुद्वारे के घास चर रही थी, तभी वो अचानक गायब हो गई. गोपाल ने इस मामले की शिकायत काशीपुर कोतवाली में की. पुलिस ने गाय का पता लगाने के लिए इलाके के सीटीवीटी कैमरों की फुटेज को खंगाला तो एक कैमरे में दो महिलाएं गाय को अपने साथ ले जाती हुई दिखी. मुखबीर सूचना पर पुलिस महिलाओं का पता लगाया.
पढ़ें-हॉस्पिटल में जच्चा-बच्चा की मौत, परिजनों का हंगाम, मौत से पहले मरीज को डांटने का वीडियो वायरल