उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जसपुर डबल मर्डर केस: पुलिस ने 3 लोगों को किया अरेस्ट, चाचा-भतीजे ने की थी मां-बेटी की हत्या - police exposed kashipur double murder case

जसपुर डबल मर्डर केस का शुक्रवार को पुलिस ने खुलासा कर दिया है. मां-बेटी का हत्या पड़ोस में रहने वाले वाले चाचा-भतीजे ने की थी. पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी बलवंत सिंह की चाची जसविंदर कौर को भी गिरफ्तार किया है.

Kashipur Double Murder
काशीपुर डबल मर्डर केस

By

Published : Aug 20, 2021, 9:32 PM IST

काशीपुर: जसपुर थाना क्षेत्र में बीती 17 अगस्त को हुई मां-बेटी की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने नामजद अभियुक्तों बलवंत सिंह और बलविंदर सिंह को गिरफ्तार किया है. वहीं बलविंदर सिंह की पत्नी जसविंदर कौर को भी पुलिस ने मामले में संलिप्तता पाते हुए उसे घर से गिरफ्तार किया है.

एसपी काशीपुर प्रमोद कुमार ने बताया कि बीती 17 अगस्त की सुबह जसपुर के भोगपुर बड़ियोवाला मार्ग पर परमजीत कौर (29) और उसकी मां जीत कौर (60) की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी. इस मामले में जीत कौर की भतीजी बलविंदर कौर ने पुलिस में मामला दर्ज कराया. पुलिस ने जांच शुरू की तो सामने आया कि दो साल पहले बलवंत सिंह और बलविंदर कौर का शादी हुई थी.

येभी पढ़ेंः VIDEO: पहाड़ी महिलाओं का ऐसा झगड़ा देखा है कभी, बातों बातों में हो गया दे-दनादन

पुलिस के मुताबिक दोनों की शादी लंबे समय तक नहीं चल पाई और एक साल बाद ही दोनों का तलाक हो गया. तलाक के बाद बलविंदर कौर अपने बुआ जीत कौर के पास ही रहने लगी. बलवंत सिंह को शक था कि बलविंदर कौर ने अपनी बुआ जीत कौर और बुआ की बेटी परमजीत कौर के कहने पर ही उसे तलाक दिया है. मां-बेटी की वजह से ही उसका रिश्ता खराब हुआ है.

पुलिस ने बताया कि बलवंत सिंह के चाचा बलविंदर सिंह और चाची जसविंदर कौर का घर जीत कौर के पड़ोस में ही है. बलविंदर सिंह अक्सर अपने चाचा-चाची के यहां आया करत था. इस दौरान वो शराब के नशे में बलविंदर कौर और उसकी बुआ परमजीत कौर से झगड़ा किया करता था.

ये भी पढ़ेंः घर में घुसकर युवती पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला, फिर जंगल में जाकर खाया जहर

वहीं बलवंत सिंह को पता चला था कि जीत कौर उसकी पूर्व पत्नी बलविंदर कौर का शादी कई और करा रही है. ऐसे में बलवंत सिंह ने अपने चाचा के साथ मिलकर मां जीत कौर और उसकी बेटी परमजीत कौर के हत्या की साजिश रची. 17 अगस्त की सुबह जैसे ही मां जीत कौर और बेटी परमजीत कौर से घर से निकली तो जसविंदर कौर ने इसकी सूचना बलवंत सिंह और बलविंदर सिंह को दी. इसके बाद 17 अगस्त की सुबह चाचा-भतीते मिलकर मां-बेटी धारदार हथियार से उनकी हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपियों के पास से हत्या में प्रयुक्त हथियार पाटल भी बरामद कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details