खटीमा:उधम सिंह नगर जिले के सितारगंज थाना क्षेत्र अतर्गत कुंवरपुर सिसैया गांव में दो दिन पहले मछली पकड़ने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई थी, जिसके बाद एक पक्ष के लोगों ने साथियों के साथ मिलकर दूसरे पक्ष के लोगों के घर में घुसकर गोली चलाई थी. इस दौरान एक व्यक्ति बुरी तरह जख्मी हो गया था. वहीं, पुलिस ने इस घटना के तीन आरोपी युवकों को आज गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
कोतवाली के पुलिस अधीक्षक देवेंद्र सिंह पिंचा ने बताया, कि सितारगंज के कुंवरपुर सिसैया गांव में 12 मई को मछली पकड़ने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया था, जिसमें एक पक्ष के 20 से 25 लोगों ने दूसरे पक्ष के घर में घुसकर मारपीट कर की और फायरिंग की थी, जिसमें एक व्यक्ति चंद्रपाल बुरी तरह से घायल हो गया था. तो वहीं, कुछ लोग चोटिल भी हो गए थे.