हल्द्वानी/रुद्रपुर:पुलिस की ओर से नशा तस्करी के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में हल्द्वानी की मंडी पुलिस ने 2 स्मैक तस्करों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से 11 ग्राम स्मैक हुई है. पुलिस ने आोरपियों की एक बाइक भी सीज की है. इसी बाइक से आरोपी स्मैक की सप्लाई किया करते थे. वहीं, रुद्रपुर में पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस को उसके पास से 500 ग्राम चरस बरामद हुई है.
प्रदेशभर में पुलिस नशा तस्करों के खिलाफ लागातार अभियान चला रखा है. लेकिन तस्करों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वो नशे की तस्करी करने से जरा भी बाज नहीं आ रहे हैं. मंडी चौकी प्रभारी दिनेश जोशी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर गोला बाईपास रोड पर दो बाइक सवारों को रोक कर उनकी जब तलाशी ली गई तो उनके पास से 11 ग्राम स्मैक बरामद हुई. पूछताछ में दोनों आरोपियों ने अपना नाम शादाब मालिक और महमूद बताया. पुलिस के मुताबिक दोनों आरोपी उत्तर प्रदेश के बहेड़ी स्मैक लाते थे, जिसे वे हल्द्वानी में बेचते थे. पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रमोद शाह ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.