उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पुलिस ने किया चेन स्नेचिंग की वारदातों का खुलासा, बरामद हुआ लूट का सामान - काशीपुर हिंदी समाचार

पुलिस ने चेन स्नेचिंग के मामले में 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तीनों के पास से वारदात में लूटी गई चेन और घटना में प्रयुक्त 2 मोटर साइकिल बरामद की हैं.

kashipur
स्नेचिंग की वारदातों का खुलासा

By

Published : Jul 14, 2021, 4:19 PM IST

काशीपुर: कोतवाली पुलिस ने शहर में हुई चेन स्नेचिंग की घटनाओं की गुत्थी सुलझा ली है. पुलिस ने चेन स्नेचिंग की घटनाओं का खुलासा करते हुए बताया कि इस अपराध को अंजाम देने वाले तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों के कब्जे से लूटी गई चेन और दो बाइक बरामद की हैं.

दरअसल, कुछ दिन पहले चेन स्नेचिंग की एक के बाद एक कई वारदातें हुई थीं. जिसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिलीप सिंह कुंवर और एसपी काशीपुर प्रमोद कुमार के निर्देश पर पुलिस की तीन टीमों का गठन किया गया था. मुखबिर की सूचना पर पुलिस और एसओजी की टीम ने कुंडेश्वरी रोड पर मालवा फार्म तिराहा श्मशान घाट के पास तीन अभियुक्तों को बिना नंबर प्लेटों की दो मोटरसाइकिलों के साथ गिरफ्तार किया है. टीम ने तलाशी के दौरान तीनों आरोपियों के कब्जे से लूटी गई चेन बरामद की हैं.

ये भी पढ़ें: साइबर ठग ने 66 लाख में बेचा 15 हजार का कुत्ता, उत्तराखंड में ये हुईं बड़ी ठगी

पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वो उत्तर प्रदेश के जिला मुरादाबाद से ठाकुरद्वारा में वारदातों में लूटी गई चेनों को बेचने जा रहे थे. काशीपुर का कोई भी सुनार इन चेनों को खरीदने के लिए तैयार नहीं था. वहीं, पुलिस की पूछताछ में तीनों अभियुक्तों ने अपने नाम गुरपाल उर्फ रिंकू, सुनील और प्रभजोत सिंह उर्फ बॉबी बताया है. ये तीनों बाजपुर के रहने वाले हैं.

ये भी पढ़ें: थत्यूड़ बाजार में देवी-देवताओं के नाम पर खुली मीट की दुकान, लोगों में गुस्सा

SP प्रमोद कुमार ने कहा कि जो लोग उत्तर प्रदेश से उत्तराखंड में आकर इस तरह की वारदातों को अंजाम देते हैं, उन पर पुलिस अब पैनी निगाह रखेगी. वहीं, SP प्रमोद ने पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं कि वे समय-समय पर रेलवे स्टेशन और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर कड़ी निगरानी रखें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details