काशीपुर: कोतवाली पुलिस ने शहर में हुई चेन स्नेचिंग की घटनाओं की गुत्थी सुलझा ली है. पुलिस ने चेन स्नेचिंग की घटनाओं का खुलासा करते हुए बताया कि इस अपराध को अंजाम देने वाले तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों के कब्जे से लूटी गई चेन और दो बाइक बरामद की हैं.
दरअसल, कुछ दिन पहले चेन स्नेचिंग की एक के बाद एक कई वारदातें हुई थीं. जिसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिलीप सिंह कुंवर और एसपी काशीपुर प्रमोद कुमार के निर्देश पर पुलिस की तीन टीमों का गठन किया गया था. मुखबिर की सूचना पर पुलिस और एसओजी की टीम ने कुंडेश्वरी रोड पर मालवा फार्म तिराहा श्मशान घाट के पास तीन अभियुक्तों को बिना नंबर प्लेटों की दो मोटरसाइकिलों के साथ गिरफ्तार किया है. टीम ने तलाशी के दौरान तीनों आरोपियों के कब्जे से लूटी गई चेन बरामद की हैं.
ये भी पढ़ें: साइबर ठग ने 66 लाख में बेचा 15 हजार का कुत्ता, उत्तराखंड में ये हुईं बड़ी ठगी