उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बाजपुर में फर्जी रॉयल्टी के साथ तीन गिरफ्तार, भेजा जेल

उधमसिंह नगर के बाजपुर में स्टोन क्रशर पर फर्जी रॉयल्टी की शिकायत पर पुलिस ने छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने घटना स्थल से तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया.

etv bharat
पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

By

Published : Nov 23, 2020, 7:15 PM IST

काशीपुर: बाजपुर में स्टोन क्रशर पर फर्जी रॉयल्टी के सहारे खनन करने की शिकायत पर प्रशिक्षु आईपीएस सर्वेश पंवार ने छापेमारी की. छापेमारी के दौरान टीम ने फर्जी रॉयल्टी से खनन करते तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से 43,900 की नकदी सहित रॉयल्टी बनाने में प्रयुक्त होने वाले मॉनिटर, पेनड्राइव, की पैड, माउस, सीपीयू, प्रिंटर सहित छह फर्जी रॉयल्टी बरामद की हैं.

प्रशिक्षु आईपीएस सर्वेश पंवार ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि गौ घाट स्थित एक स्टोन क्रशर पर फर्जी रॉयल्टी बनाकर सरकार को राजस्व की हानि पहुंचायी जा रही है. शिकायत मिलते ही घटना स्थल के लिए टीम रवाना हो गयी. छापेमारी के दौरान टीम ने खनन में प्रयुक्त होने वाली छह फर्जी रॉयल्टी के साथ ही इन्हें बनाने वाले तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों की पहचान इंद्रजीत सिंह पुत्र सुखदेव सिंह, मोनू सिंह पुत्र हरि सिंह निवासी मजरा मरदान सुभाष नगर गदरपुर, शीतल कुमार यादव पुत्र ओमप्रकाश निवासी मोहल्ला खास जिला बदायूं, यूपी के रूप में की है. वहीं, घटना में शामिल चौथा आरोपी अभी फरार है, जिसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें :बनबसा-नेपाल सीमा पर बढ़ा व्यापारियों का बड़ा प्रदर्शन, नेपाल प्रशासन के व्यवहार से नाखुश

पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ धारा संख्या 420-467-468 आईपीसी 66 सी 66 डी आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल करते हुए न्यायालय में पेश किया. न्यायालय ने आरोपियों को उप कारागार हल्द्वानी भेजने के आदेश दिये हैं. वहीं, इस मामले की जांच केलाखेड़ा एसओ प्रभात कुमार द्वारा की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details