काशीपुर: बाजपुर में स्टोन क्रशर पर फर्जी रॉयल्टी के सहारे खनन करने की शिकायत पर प्रशिक्षु आईपीएस सर्वेश पंवार ने छापेमारी की. छापेमारी के दौरान टीम ने फर्जी रॉयल्टी से खनन करते तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से 43,900 की नकदी सहित रॉयल्टी बनाने में प्रयुक्त होने वाले मॉनिटर, पेनड्राइव, की पैड, माउस, सीपीयू, प्रिंटर सहित छह फर्जी रॉयल्टी बरामद की हैं.
प्रशिक्षु आईपीएस सर्वेश पंवार ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि गौ घाट स्थित एक स्टोन क्रशर पर फर्जी रॉयल्टी बनाकर सरकार को राजस्व की हानि पहुंचायी जा रही है. शिकायत मिलते ही घटना स्थल के लिए टीम रवाना हो गयी. छापेमारी के दौरान टीम ने खनन में प्रयुक्त होने वाली छह फर्जी रॉयल्टी के साथ ही इन्हें बनाने वाले तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों की पहचान इंद्रजीत सिंह पुत्र सुखदेव सिंह, मोनू सिंह पुत्र हरि सिंह निवासी मजरा मरदान सुभाष नगर गदरपुर, शीतल कुमार यादव पुत्र ओमप्रकाश निवासी मोहल्ला खास जिला बदायूं, यूपी के रूप में की है. वहीं, घटना में शामिल चौथा आरोपी अभी फरार है, जिसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.