उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

क्वारंटाइन सेंटर से फरार हुआ शख्स, ऐसे आया पुलिस की पकड़ में - person escaped from the quarantine center

उधम सिंह नगर के सितारगंज में गुरु नानक नगरी गोटा गांव में क्वारंटाइन सेंटर से एक व्यक्ति अचानक फरार हो गया. जिसे पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने पकड़े गए व्यक्ति को सितारगंज किच्छा के सूरजमल क्वारंटाइन सेंटर में भर्ती किया है.

khatima news
क्वारंटाइन सेंटर से भागा एक व्यक्ति.

By

Published : May 29, 2020, 5:38 PM IST

खटीमा: उधम सिंह नगर के सितारगंज में गुरु नानक नगरी गोटा गांव में क्वारंटाइन सेंटर बनाया गया है. जहां से 22 मई को कुलदीप सिंह फरार हो गया था. सितारगंज पुलिस ने कुलदीप को गिरफ्तार कर किच्छा के सूरजमल कॉलेज में बने क्वारंटाइन सेंटर में भेज दिया है. वहीं, कुलदीप सिंह के खिलाफ क्वारंटाइन सेंटर से भागने के आरोप में पुलिस ने आपदा प्रबंधन अधिनियम सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.

क्वारंटाइन सेंटर से भागा एक व्यक्ति.

यह भी पढ़ें:बकरी चराने गए व्यक्ति पर भालू का हमला, इलाज के दौरान मौत

मिली जानकारी के अनुसार, नानकमत्ता का रहने वाला कुलदीप सिंह हरियाणा के रेवाड़ी से कुछ दिन पहले वापस आया था. उसे एहतियात के तौर पर सितारगंज के गुरु नानक नगरी गोठा गांव के प्राइमरी स्कूल में बनाए गए विलेज क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया था. 22 मई को कुलदीप क्वारंटाइन सेंटर से फरार हो गया. जिसे आज सितारगांज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए कुलदीप सिंह को सितारगंज पुलिस ने किच्छा के सूरजमल क्वारंटाइन सेंटर में भर्ती किया है. साथ ही उसके खिलाफ धारा 188/269 आईपीसी और धारा आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details