रुद्रपुर: ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र में पुलिस को राशन खत्म होने की झूठी सूचना देना एक युवक को भारी पड़ गया. पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस के मुताबिक सुभाष नगर इलाके के सचिन राणा नाम के युवक ने 112 नंबर पर कॉल कर सूचना दी कि उसके घर में राशन खत्म हो गया है और घर के लोग भूखे हैं. ट्रांजिट कैंप पुलिस राशन लेकर सचिन के घर पहुंची तो देखा घर में राशन काफी मात्रा में रखा हुआ था.
देशभर में कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर एहतियातन लॉकडाउन किया गया है. वहीं, पुलिस 24 घंटे ड्यूटी पर मुस्तैद रहकर लोगों से लॉकडाउन का पालन करवा रही है. वहीं ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र में पुलिस को राशन खत्म होने की झूठी सूचना देना एक युवक को भारी पड़ गया.