उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

घर में राशन न होने की झूठी सूचना देना युवक पर पड़ा भारी, पुलिस ने किया अरेस्ट - राशन नहीं होने की दी झूठी सूचना

पुलिस को राशन खत्म होने की झूठी सूचना देना एक युवक को भारी पड़ गया. पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.

Police arrested
पुलिस ने किया अरेस्ट.

By

Published : Mar 31, 2020, 7:01 PM IST

Updated : Mar 31, 2020, 7:39 PM IST

रुद्रपुर: ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र में पुलिस को राशन खत्म होने की झूठी सूचना देना एक युवक को भारी पड़ गया. पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस के मुताबिक सुभाष नगर इलाके के सचिन राणा नाम के युवक ने 112 नंबर पर कॉल कर सूचना दी कि उसके घर में राशन खत्म हो गया है और घर के लोग भूखे हैं. ट्रांजिट कैंप पुलिस राशन लेकर सचिन के घर पहुंची तो देखा घर में राशन काफी मात्रा में रखा हुआ था.

घर में राशन न होने की झूठी सूचना देना युवक पर पड़ा भारी.

देशभर में कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर एहतियातन लॉकडाउन किया गया है. वहीं, पुलिस 24 घंटे ड्यूटी पर मुस्तैद रहकर लोगों से लॉकडाउन का पालन करवा रही है. वहीं ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र में पुलिस को राशन खत्म होने की झूठी सूचना देना एक युवक को भारी पड़ गया.

ये भी पढ़ें:उत्तराखंड लॉकडाउनः घर पर रहें 'लॉक', होम डिलीवरी से मंगवाए सामान

थाना ट्रांजिट कैंप के एसओ बीडी जोशी के मुताबिक सुबह एक युवक द्वारा पुलिस को सूचना दी गई कि उसके घर राशन खत्म हो गया है. जिसके वजह से परिवार के लोग भूखे हैं. पूछताछ में आरोपी सचिन ने बताया कि पुलिस सभी लोगों को खाना बांट रही थी, ऐसा देख उसने भी 112 नंबर पर कॉल किया और पुलिस को गलत सूचना दी.

Last Updated : Mar 31, 2020, 7:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details