उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हत्या और अपहरण के मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी, फरार इनामी आरोपी गिरफ्तार - etv bharat

हत्या और अपहरण मामले में फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. आरोपी राजस्थान के जयपुर में पुलिस के हत्थे चढ़ा. आरोपी पर ढाई हजार का इनाम था.

ढाई हजार रुपये का इनामी चढ़ा पुलिस के हथ्थे

By

Published : Aug 3, 2019, 7:14 PM IST

रुद्रपुरः उधम सिंह नगर जिले में पुलिस को हत्या और अपहरण के मामले में एक और कामयाबी मिली है. इस घटना में शामिल एक अन्य बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस आरोपी पर ढाई हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था. बदमाश राजस्थान के जयपुर में पुलिस के हत्थे चढ़ा.

दरअसल 23 दिसंबर को संजीव गुप्ता द्वारा पुलिस को तहरीर सौंपी गई थी कि उसका भाई मनीष गुप्ता गायब हो गया है. जिस पर मुकदमा दर्ज करके तलाश की गई और जांच के दौरान 4 लोगों के नाम सामने आए थे.

ढाई हजार रुपये का इनामी चढ़ा पुलिस के हथ्थे

पढ़ेःगंगोत्री हाई-वे के लिए 'भागीरथी' का तेज बहाव बना मुसीबत, खतरे की जद में कंडार मंदिर

इस दौरान पूछताछ में चार आरोपियों रामनिवास गुप्ता, राहुल गुप्ता, सुरजीत गुप्ता, श्रीनिवास गुप्ता निवासी ग्राम भाव नगला थाना हजरत पुर जिला बदायूं उत्तर प्रदेश के नाम सामने आए थे. सभी ने मनीष गुप्ता का अपहरण करके हत्या कर दी थी. उसके बाद शव को जला कर उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर रामगंगा के किनारे फेंक दिया था. शव का पता लगने पर जांच पड़ताल की गई और हड्डी के टुकड़े को डीएनए से मिलान किया गया. जिसके बाद मृतक की पहचान मनीष के रूप में हुई.

जिसके बाद चार आरोपियों में से तीन की गिरफ्तारी कर ली गयी थी जबकि श्रीनिवास फरार हो गया था. मामले में एसपी सिटी देवेंद्र पिंचा ने बताया कि मामले में आरोपी पिछले तीन सालों से फरार चल रहा था. जिसे पकड़ने में एसओजी और पुलिस टीम को कामयाबी मिली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details