उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लाखों की धोखाधड़ी करने वाले दो शातिर चढ़े पुलिस के हत्थे, लंबे समय से थी तलाश - धोखाधड़ी

खटीमा पुलिस ने धोखाधड़ी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि टीम का गठन कर आरोपियों की धरपकड़ के लंबे समय से प्रयास किए जा रहे थे. आरोपियों पर कई लोगों के साथ धोखाधड़ी करने का आरोप है. पुलिस ने कहा कि जल्द अन्य आरोपी भी सलाखों के पीछे होंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 29, 2023, 7:42 PM IST

खटीमा: पुलिस ने फाइनेंस कंपनी खोलकर आम जनता से अस्सी लाख की ठगी करने के मामले में लंबे समय से फरार चल रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर फरवरी 2022 में कंपनी के 6 लोगों के विरुद्ध धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया था. पुलिस ने दोनों आरोपियों को सलाखों के पीछे भेज दिया है.

सीओ खटीमा वीर सिंह ने कहा कि क्षेत्र की जनता से अस्सी लाख की ठगी करने वाले मामले का खुलासा कर ठगी के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बाकी फरार चार अन्य साथियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि बानूसी गांव के सत्यपाल सिंह ने न्यायालय में प्रार्थना पत्र देकर कहा था कि सरमाउंट फार्मिंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, सरमाउंट इंडिया निधि लिमिटेड एवं सरमाउंट म्युचुअल बेनिफिट निधि के नाम से जगह-जगह कंपनी खोलकर एजेंटों के माध्यम से महंगी ब्याज दर देने का वादा कर लोगों से 80 लाख रुपए की धनराशि जमा कराई गई थी.
पढ़ें-साइबर ठगों का नया तरीका, व्हाट्सएप-टेलीग्राम पर लोगों से करा रहे यूट्यूब वीडियोज लाइक, फिर...

धनराशि वापस ना कर आम जनता के साथ धोखाधड़ी की गई. साथ ही आरोपी कंपनी को बंद कर फरार हो गए. पीड़िता ने फोन पर जब उनसे पैसा मांगे तो उन्होंने गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी दी. न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने 21 फरवरी 2022 को उत्तर प्रदेश मुरादाबाद कुंदनपुर मझोला रामलीला मैदान निवासी ओमपाल सिंह फूल सिंह, ललिता देवी, सुशील कुमार, भगवान दास और राधेश्याम के खिलाफ 420 व 504, 506 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया था. ठगी के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसएसपी के आदेश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया था. जिसके बाद पुलिस टीम ने ठगी के दो आरोपियों ओमपाल और फूल सिंह को गिरफ्तार कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details