उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पुलिस की गिरफ्त में सट्टा किंग, कई लोगों की जिंदगियां कर चुका था बर्बाद

उधम सिंह नगर जनपद में लगातार सट्टा कारोबार बढ़जा जा रहा है. जिसके चलते पुलिस लगातार इस मामले पर नजर बनाए हुये थी. इसी कड़ी में आज एक सट्टा किंग को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

सट्टा किंग गिरफ्तार

By

Published : Apr 5, 2019, 8:49 PM IST

Updated : Apr 5, 2019, 9:15 PM IST

उधम सिंह नगर: जसपुर पुलिस ने लंबे समय से सट्टा गिरोह चला रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया. जिसकी पहचान दिनेश उर्फ दीनू नाम से की गई. आरोपी के पास से सट्टा पर्ची व नगदी बरामद की गई. बताया जा रहा है कि दीनू इससे पहले भी अपराधिक मामलों में कई बार जेल जा चुका है.

सट्टा किंग गिरफ्तार

पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि शहर में लगातार सट्टा कारोबार बढ़ रहा है. जिसके चलते पुलिस लगातार इस मामले पर नजर बनाए हुये थी. नतीजन शुक्रवार को पुलिस ने सट्टा कारोबार में लिप्त एक सट्टा किंग को गिरफ्तार कर संबधित धाराओं में जेल भेज दिया है.

पढ़ें-चमोली के इस गांव में होती है अनोखी पूजा, 24 घंटे तक सीमाएं रहती हैं सील

कोतवाल जसपुर अबुल कलाम ने बताया कि लंबे समय से चल रहे इस खेल ने कई लोगों की जिंदगी बर्बाद कर दी है. कई लोगों ने इस खेल में अपने घर तक बेच डाले हैं. उन्होंने बताया कि शहर में लगातार पुलिस का सट्टे के खिलाफ अभियान जारी है, जल्द ही इस कारोबार को शहर से नष्ट कर दिया जाएगा.


गौरतलब है कि क्षेत्र में सट्टे का कारोबार बडे़ पैमाने पर बिना किसी डर के चल रहा है. इस कारोबार के चलते लोग अपनी जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. इसमें मजदूर, महिलाएं व कम उम्र के युवा भी शामिल हैं.

Last Updated : Apr 5, 2019, 9:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details