काशीपुरः उधम सिंह नगर के काशीपुर में पुलिस ने अफीम के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा सोशल मीडिया पर तमंचा लहराने वाले युवक को भी पुलिस ने दबोचा है. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया, फिर कोर्ट में पेश किया. जहां से दोनों आरोपियों को सलाखों के पीछे भेज दिया है.
दरअसल, उधम सिंह नगर पुलिस नशा तस्करी को रोकने के लिए टीम बनाकर अभियान चला रहा है. इसी के तहत प्रतापपुर चौकी प्रभारी कपिल कांबोज के नेतृत्व में टीम ने हेमपुर रोड पर सैनिक कॉलोनी पुलिया के पास एक बाइक सवार को रोकने का प्रयास किया, लेकिन आरोपी भागने लगा. जिसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उसे दबोच लिया. जब आरोपी की तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से 900 ग्राम अफीम बरामद हुआ. पुलिस की मानें तो आरोपी का नाम सतविंदर सिंह पुत्र कुंवर पाल है. जो शिवलालपुर अमर झंडा का रहने वाला है.
ये भी पढ़ेंःएक ही फैक्ट्री में तीन बार चोरी करने वाले शातिर चढ़े पुलिस के हत्थे, लाखों का माल बरामद