उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सितारगंज: पुलिस ने स्मैक तस्कर को किया गिरफ्तार, भेजा जेल

पुलिस ने अमरिया चौराहे पर चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया. पुलिस की पूछताछ में अभियुक्त ने अपना नाम आबिल अहमद बताया. जिससे 3.10 ग्राम स्मैक बरामद की गई.

police-arrested-smack-smuggler-in-sitarganj
पुलिस ने स्मैक तस्कर को किया गिरफ्तार

By

Published : Jan 24, 2020, 2:46 AM IST

सितारगंज:नशे के खिलाफ पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान में पुलिस को सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने एक तस्कर को 3 ग्राम स्मैक के साथ किया गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.

पुलिस ने स्मैक तस्कर को किया गिरफ्तार

उधम सिंह नगर जनपद में पुलिस नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है. जिसके तहत सितारगंज पुलिस ने अमरिया चौराहे पर चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया. पुलिस की पूछताछ में अभियुक्त ने अपना नाम आबिल अहमद बताया जोकि भिटौरा का रहने वाला है. पुलिस द्वारा तलाशी करने पर आदिल अहमद के पास से ने 3.10 ग्राम स्मैक बरामद हुई. अभियुक्त इससे पहले भी तस्करी के आरोप में जेल जा चुका है.

पढ़ें-मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र के ट्वीट से की गई छेड़छाड़, अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज

पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ एनडीपीएस की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि नशे के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी है. किसी भी सूरत में नशा कारोबारियों को बख्शा नहीं जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details