रुद्रपुर:एंटी ड्रग टास्क फोर्स (एडीटीएफ) की टीम ने चेकिंग के दौरान एक युवक को स्मैक के साथ गिरफ्तार (rudrapur smack smuggler) किया है. पुलिस ने तस्कर के पास से 21 ग्राम स्मैक, एक बाइक और एक फोन भी बरामद किया है. आरोपी बरेली से स्मैक लाकर रुद्रपुर में सप्लाई करता था. पुलिस ने नशा तस्कर के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज (Case registered under NDPS Act) कर लिया है.
नशे के खिलाफ एडीटीएफ टीम को सफलता हाथ लगी है. टीम ने ब्लॉक रोड तिराहे के पास से एक आरोपी को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी युवक रुद्रपुर और उसके आसपास के क्षेत्र में स्मैक ऊंचे दामों पर बेचता था. पुलिस के मुताबिक टीम बीते देर रात चेकिंग अभियान चलाए हुई थी. तभी एक युवक मोटरसाइकिल में आता हुआ दिखाई दिया. रोकने पर वह घबरा गया. शक होने पर टीम ने बाइक सवार युवक को हिरासत में लेते हुए तलाशी ली तो युवक के पास से 21 ग्राम स्मैक बरामद हुई.