रुद्रपुरःउधम सिंह नगर के रुद्रपुर मेंचिप्स और बिस्कुट लेने गए छात्र पर फायरिंग करने का मामला सामने आया है. छात्र ने दुकानदार पर फायर झोंकने का आरोप लगाया है. पुलिस ने छात्र की तहरीर पर दुकानदार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. साथ ही आरोपी से बरामद माउजर को जब्त कर लिया है. साथ ही उसके लाइसेंस को निरस्त करने की कार्रवाई की जा रही है.
जानकारी के मुताबिक, 23 फरवरी की रात करीब साढ़े 12 बजे छात्र अलीम निवासी संबलखेड़ा मुजफरनगर हाल निवासी भुरारानी रोड पीजी कॉलेज रुद्रपुर अपने दोस्तों के साथ पढ़ाई कर रहा था. इस दौरान उन्हें भूख लगी तो वो अपने दोस्त शिवम सिंह और गुलशेद अली के साथ कुछ खाने के लिए बाहर निकला. तभी मोड़ पर एक व्यक्ति सतपाल सिंह का किराना स्टोर खुला हुआ था. दुकान में चाय और पकौड़े बने हुए थे. छात्र का कहना था कि दुकान में तेज आवाज में गाने भी बज रहे थे.
ये भी पढ़ेंःThief Absconded: 'चवन्नी' ने हरिद्वार पुलिस को दिया चकमा, थाने से फरार