उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Rudrapur Firing Case: चिप्स मांगने पर दुकानदार ने छात्र पर झोंका फायर, पुलिस ने पहुंचाया जेल - दुकानदार ने फायर झोंक

रुद्रपुर में एक सनकी दुकानदार ने बिस्कुट और चिप्स मांगने पर छात्र पर माउजर तान दी. जब तक छात्र कुछ समझ पाता तब तक दुकानदार ने फायर झोंक दी. गनीमत रही कि गोली छात्र को छूकर निकल गई. जिससे उसकी जान बाल-बाल बच गई. अब मामले में पुलिस ने आरोपी दुकानदार को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है.

Shopkeeper arrest in Rudrapur
दुकानदार गिरफ्तार

By

Published : Feb 24, 2023, 4:16 PM IST

Updated : Feb 24, 2023, 4:43 PM IST

रुद्रपुरःउधम सिंह नगर के रुद्रपुर मेंचिप्स और बिस्कुट लेने गए छात्र पर फायरिंग करने का मामला सामने आया है. छात्र ने दुकानदार पर फायर झोंकने का आरोप लगाया है. पुलिस ने छात्र की तहरीर पर दुकानदार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. साथ ही आरोपी से बरामद माउजर को जब्त कर लिया है. साथ ही उसके लाइसेंस को निरस्त करने की कार्रवाई की जा रही है.

जानकारी के मुताबिक, 23 फरवरी की रात करीब साढ़े 12 बजे छात्र अलीम निवासी संबलखेड़ा मुजफरनगर हाल निवासी भुरारानी रोड पीजी कॉलेज रुद्रपुर अपने दोस्तों के साथ पढ़ाई कर रहा था. इस दौरान उन्हें भूख लगी तो वो अपने दोस्त शिवम सिंह और गुलशेद अली के साथ कुछ खाने के लिए बाहर निकला. तभी मोड़ पर एक व्यक्ति सतपाल सिंह का किराना स्टोर खुला हुआ था. दुकान में चाय और पकौड़े बने हुए थे. छात्र का कहना था कि दुकान में तेज आवाज में गाने भी बज रहे थे.
ये भी पढ़ेंःThief Absconded: 'चवन्नी' ने हरिद्वार पुलिस को दिया चकमा, थाने से फरार

आरोप है कि जब उसने दुकान में पहुंचकर बिस्कुट और चिप्स का पैकेट मांगा तो दुकानदार ने काउंटर से माउजर निकाल कर उस पर फायर कर दी. जैसे ही दुकानदार ने फायर झोंका तो वो नीचे बैठ गया. जिसके बाद वो अपने साथियों के साथ जान बचा कर मौके से भाग गया और तत्काल पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी दुकानदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया और उसे जेल भेज दिया.

वहीं, मामले में एसएसआई कमाल हसन ने बताया कि आरोपी दुकानदार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. साथ ही हथियार के लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्रवाई भी की जा रही है. बताया जा रहा है कि छात्र रुद्रपुर में ही रहकर पढ़ाई करता है. इस घटना के बाद छात्र का सहमा हुआ है.

Last Updated : Feb 24, 2023, 4:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details