रुद्रपुरःनेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड से लाखों रुपए के गेहूं की धोखाधड़ी करने के मामले में किच्छा पुलिस ने एक राइस मिलर को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने साल 2021-22 में नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड का गेहूं बाजार में बेच दिया था. साथ ही गेहूं की 95 लाख की रकम डकार ली थी. आरोपी को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर सलाखों के पीछे भेज दिया है.
पुलिस के मुताबिक, 13 मई 2023 को संजय कुमार चौधरी ने पुलिस को तहरीर सौंपी थी. जिसमें उन्होंने बताया था कि साल 2021-22 में ग्राम छिनकी गिद्धपुरी में स्थित मैसर्स तराई फार्म सीड्स एंड कंपनी के प्रबंधकों से किच्छा और आस पास के क्षेत्रों में खेती करने वाले किसानों का रजिस्ट्रेशन करवाया गया. उन्हें फाउंडेशन सीड्स देकर खेती करवाई गई, फिर पैदा होने वाली फसल खरीदकर उसे प्रोसेस कर बीज वापस करने के लिए एग्रीमेंट किया गया.
ये भी पढ़ेंःवेट मशीन में चिप लगाकर कर रहे थे गेहूं की घटतौली, ऐसे फूटा भांडा, व्यापारियों ने किया हंगामा