उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

किच्छा में 95 लाख के गेहूं का गबन करने वाला राइस मिलर गिरफ्तार, ऐसे लगाया था चूना

नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड को 95 लाख रुपए का गेहूं वापस न करने और उसे बाजार में बेचने के मामले में किच्छा पुलिस ने राइस मिलर को दबोचा है. राइस मिलर ने नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड से लाखों की धोखाधड़ी कर लाखों रुपए के सरकारी गेहूं को बेच दिया था. जिस पर नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड के राज्य प्रबंधक संजय कुमार चौधरी ने आरोपी के खिलाफ किच्छा कोतवाली में केस दर्ज कराया था.

Police Arrested Rice Miller for Embezzling wheat
राइस मिलर गिरफ्तार

By

Published : May 17, 2023, 8:56 PM IST

Updated : May 17, 2023, 9:59 PM IST

लाखों के गेहूं का गबन करने वाला राइस मिलर गिरफ्तार.

रुद्रपुरःनेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड से लाखों रुपए के गेहूं की धोखाधड़ी करने के मामले में किच्छा पुलिस ने एक राइस मिलर को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने साल 2021-22 में नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड का गेहूं बाजार में बेच दिया था. साथ ही गेहूं की 95 लाख की रकम डकार ली थी. आरोपी को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर सलाखों के पीछे भेज दिया है.

पुलिस के मुताबिक, 13 मई 2023 को संजय कुमार चौधरी ने पुलिस को तहरीर सौंपी थी. जिसमें उन्होंने बताया था कि साल 2021-22 में ग्राम छिनकी गिद्धपुरी में स्थित मैसर्स तराई फार्म सीड्स एंड कंपनी के प्रबंधकों से किच्छा और आस पास के क्षेत्रों में खेती करने वाले किसानों का रजिस्ट्रेशन करवाया गया. उन्हें फाउंडेशन सीड्स देकर खेती करवाई गई, फिर पैदा होने वाली फसल खरीदकर उसे प्रोसेस कर बीज वापस करने के लिए एग्रीमेंट किया गया.
ये भी पढ़ेंःवेट मशीन में चिप लगाकर कर रहे थे गेहूं की घटतौली, ऐसे फूटा भांडा, व्यापारियों ने किया हंगामा

जिसके बाद तराई फार्म सीड्स एंड कंपनी के मालिक हरेंद्र सिंह मलिक ने किसानों से फसल ले ली. आरोप है कि नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड को 4,500 क्विंटल में से 1,352 क्विंटल ही वापस किया गया. बाकी 3,232 क्विंटल गेहूं को बिना एनएफएल (NFL) की अनुमति के बाजार में बेचकर गेहूं और उससे प्राप्त 95 लाख रुपए की धनराशि का गबन कर लिया. जब पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच की तो तथ्य सही पाए गए.

आज आरोपी राइस मिलर हरेंद्र सिंह मलिक निवासी ग्राम भिका माजरा पोस्ट भाज्जू, थाना बावरी तहसील शामली, जिला शामली, यूपी हाल निवासी बसंत गार्डन किच्छा, जिला उधम सिंह नगर को जियो टावर के सामने मुख्य सड़क से गिरफ्तार किया गया. जिसे पुलिस ने कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है.

Last Updated : May 17, 2023, 9:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details