काशीपुर: शहर में पुलिस ने प्लॉट दिखाने के नाम पर महिला से दुष्कर्म करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है. पीड़िता का आरोप है कि आरोपी मकान दिखाने के बहाने बंद पड़े मकान के कमरे में ले गया. जहां आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. पीड़िता ने मामले में पुलिस को तहरीर दी थी. पुलिस ने मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को अरेस्ट कर कोर्ट में पेश किया.
Kashipur Rape Case: प्लॉट दिखाने के नाम पर महिला से दुष्कर्म करने का आरोपी गिरफ्तार - महिला से दुष्कर्म
काशीपुर में महिला को प्लॉट दिखाने के नाम पर हवस का शिकार बनाने वाले आरोपी को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है. आरोपी ने महिला को धमकी देकर रेप किया था. जिसके बाद से पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी थी.
महिला ने लगाया रेप का आरोप:काशीपुर में एक महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह किराये के मकान में रहती है. वह मकान बनाने के लिये प्लॉट तलाश रही थी. इस दौरान ग्राम इस्लामनगर निवासी अली रजा पुत्र मुन्ने का उसके पास फोन आया. मुन्ने ने बताया कि वह प्लॉट खरीदने व बेचने का कार्य करता है. इस दौरान अली रजा ने उसे प्लॉट दिखाने व सौदा कराने के लिये ग्राम बसई में बुलाया. अली रजा ग्राम इस्लामनगर स्थित मकान दिखाने के बहाने बंद पड़े मकान के कमरे में ले गया. आरोप है कि महिला को जान से मारने की धमकी देते हुए उसने दुष्कर्म किया. जिसके बाद पीड़िता ने मामले की शिकायत पुलिस से की. मामले में पुलिस तत्काल मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गई.
पढ़ें-Delhi girl raped: लिव इन पार्टनर को शादी का झांसा देकर तीन बार किया गर्भवती, धर्म परिवर्तन का डाला दबाव
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार:पुलिस पीड़िता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ धारा 376 व 506 आईपीसी तहत मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश में लग गई थी. पुलिस ने आरोपी अली रजा को हरियावाला चौक से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी का चालान कर न्यायालय में पेश किया है. अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में कुंडा थानाध्यक्ष दिनेश सिंह फर्त्याल, एसआई राजेन्द्र प्रसाद, भूमिका पाण्डेय, कांस्टेबल नरेश चौहान व सुमित कुमार शामिल रहे.