खटीमा: सितारगंज पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने आपसी विवाद में खून खराबे के इरादे से आए युवक को 12 बोर की अवैध बंदूक व चार जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया. वहीं, पकड़े गए युवक का भाई 315 बोर की बंदूक और दो कारतूस फेंककर भागने में रहा सफल. पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर पकड़े गए युवक को जेल भेजा.
पुलिस ने बताया कि उन्हें ग्रामीण ने सूचना दी थी कि ड्यूडी गांव में दो पक्षों में विवाद हो गया है, जिसमें भारी जानमाल का नुकसान होने की आशंका है. सूचना पाकर पहुंची सितारगंज पुलिस ने मौके से भागते हुए जोध सिंह पुत्र गज्जन सिंह को गिरफ्तार किया. उसके पास से बारह बोर की बंदूक व चार कारतूस मिले. वहीं, उसका एक साथी 315 बोर की बंदूक व दो कारतूस छोड़कर फरार हो गया.
पढ़ें-रुद्रप्रयाग में केदारनाथ हाईवे पर भीषण हादसा, दो गाड़ियों की आमने-सामने टक्कर में सात लोग घायल