उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सितारगंज में खून खराबा करने आए थे दो भाई, एक पकड़ा गया, दूसरा हथियार छोड़कर भागा - सितारगंज लेटेस्ट न्यूज

उधमसिंह नगर जिले के सितारगंज थाना क्षेत्र में पुलिस की मुस्तैदी ने बड़ी वारदात को होने से टाल दिया. पुलिस ने एक व्यक्ति को 12 बोर की बंदूक और जिंदा कारतूसों के साथ गिरफ्तार किया है. वहीं आरोपी का भाई बंदूक और कारतूस छोड़कर फरार हो गया, जिसकी पुलिस तलाश में जुटी हुई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 20, 2023, 3:28 PM IST

खटीमा: सितारगंज पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने आपसी विवाद में खून खराबे के इरादे से आए युवक को 12 बोर की अवैध बंदूक व चार जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया. वहीं, पकड़े गए युवक का भाई 315 बोर की बंदूक और दो कारतूस फेंककर भागने में रहा सफल. पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर पकड़े गए युवक को जेल भेजा.

पुलिस ने बताया कि उन्हें ग्रामीण ने सूचना दी थी कि ड्यूडी गांव में दो पक्षों में विवाद हो गया है, जिसमें भारी जानमाल का नुकसान होने की आशंका है. सूचना पाकर पहुंची सितारगंज पुलिस ने मौके से भागते हुए जोध सिंह पुत्र गज्जन सिंह को गिरफ्तार किया. उसके पास से बारह बोर की बंदूक व चार कारतूस मिले. वहीं, उसका एक साथी 315 बोर की बंदूक व दो कारतूस छोड़कर फरार हो गया.
पढ़ें-रुद्रप्रयाग में केदारनाथ हाईवे पर भीषण हादसा, दो गाड़ियों की आमने-सामने टक्कर में सात लोग घायल

पकड़े गए जोध सिंह ने बताया कि फरार व्यक्ति उसका भाई जसविंदर सिंह है. साथ ही दोनों बंदूकों का कोई लाइसेंस उनके पास नहीं है. पुलिस ने जोध सिंह और उसके फरार भाई पर आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है. पकड़े गए जोध सिंह को जेल भेज दिया है.

वहीं, मामले का खुलासा कर रहे सितारगंज सीओ ओमप्रकाश ने बताया कि पुलिस ने दोनों भाइयों पर आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. पकड़े गए जोध सिंह को पुलिस ने जेल भेज दिया है. वहीं, फरार जसविंदर सिंह की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा दबिश दी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details