उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

11 किलो डोडा पोस्त के साथ युवक गिरफ्तार, यूपी के बदायूं से लाकर करता था सप्लाई

उधमसिंह नगर में कुमाऊं एसटीएफ की टीम ने 11 किलो डोडा पोस्त के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. जिसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है.

पुलिस ने किया गिरफ्तार

By

Published : Jul 3, 2019, 2:36 PM IST

उधम सिंह नगर: जिले में नशे के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत कुमाऊं एसटीएफ ने मंगलवार शाम एक युवक को गिरफ्तार किया है. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने युवक को चेकिंग के दौरान बरेली रोड स्थित एक होटल के पास से गिरफ्तार किया. जिसके पास से 11 किलो डोडा पोस्त बरामद की गई है. वहीं, पुलिस आरोपी को एडीपीएस एक्ट के तहत जेल भेजने की कार्रवाई कर रही है.

पढ़ें:स्टोन क्रेशर को लाइसेंस देने का मामला पहुंचा हाई कोर्ट, सरकार से मांगा गया जवाब

बता दें कि लम्बे समय से कुमाऊं एसटीएफ को मुखबिर द्वारा सूचना मिल रही थी कि उत्तर प्रदेश के बदायूं से लगातार डोडे की खेप उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले में सप्लाई की जा रही है. जिसके बाद एसटीएफ की टीम ने मंगलवार शाम चेकिंग के दौरान बरेली रोड से 25 वर्षीय अर्जुन को गिरफ्तार किया. जिसके पास से 11 किलो डोडा पोस्त बरामद की गई. जिसकी बाजार में कीमत लगभग 1 लाख रुपये बताई जा रही है.

पढ़ें:अच्छी खबरः नगर पालिका कचरे से बनाएगा ईंटे और टाइल्स, पर्यावरण सुरक्षित रखने की अनोखी पहल

वहीं, एसटीएफ कुमाऊं इंचार्ज एमपी सिंह ने बताया कि बरेली टू किच्छा रोड से एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. एमपी सिंह ने कहा कि पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वो नशे की खेप को बदायूं से लाकर उधम सिंह नगर में सप्लाई करता था. जिसके खिलाफ थाना पुलभट्टा में एडीपीएस एक्ट तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details