खटीमा: झनकईया थाना क्षेत्र के एक गांव में गुरुवार सुबह एक युवक ने 65 वर्षीय महिला के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया. महिला के शोर मचाने पर ग्रामीणों ने युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं, पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.
65 वर्षीय महिला के साथ दुष्कर्म की कोशिश, पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल - khatima
झनकईया थाना क्षेत्र के एक गांव में गुरुवार सुबह एक युवक ने 65 वर्षीय महिला के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया. महिला के शोर मचाने पर ग्रामीणों ने युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.
उधम सिंह नगर जनपद के खटीमा में झनकईया थाना क्षेत्र के एक गांव में गुरुवार सुबह एक कामांध युवक ने पड़ोस में रहने वाली 65 वर्षीय महिला से दुष्कर्म करने का प्रयास किया. इस दौरान महिला के विरोध करने पर युवक ने महिला के साथ मारपीट कर घायल कर दिया. महिला की चीखने की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और युवक को पकड़ लिया. जिसके बाद ग्रामीणों ने युवक को पीटकर पेड़ से बांध दिया और पुलिस को इसकी सूचना दी.
वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने पीड़ित महिला की शिकायत पर आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.