उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नेपाल से 10 लाख के चाइनीज पटाखे ला रहा था तस्कर, ऐसे आया पकड़ में

भारत-नेपाल सीमा पर पुलिस टीम ने गश्त के दौरान एक पिकअप वाहन से बड़ी मात्रा में चाइनीज पटाखे जब्त किए. आरोपी नेपाल से पटाखों की तस्करी की फिराक में था.

etv bharat
चाइनीज पटाखे के साथ आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Feb 11, 2020, 8:53 PM IST

Updated : Feb 11, 2020, 10:28 PM IST

खटीमा:भारत-नेपाल सीमा पर पुलिस टीम ने गश्त के दौरान एक पिकअप वाहन की तलाशी ली. इस दौरान पुलिस ने नेपाल से तस्करी के लिए लाए जा रहे दस लाख के चाइनीस पटाखे जब्त कर किए हैं. आरोपी मोहम्मद अली के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

मिली जानकारी के अनुसार, सीमांत थाना क्षेत्र झनकइया में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस टीम ने भारत-नेपाल सीमा पर पिकअप वाहन की तलाशी दौरान 12 चाइनीज पटाखे की पेटियां बरामद की. आरोपी मोहम्मद अली इन पटाखों को नेपाल से भारत लाने की फिराक में था.

चाइनीस पटाखे बरामद

ये भी पढ़े:दिल्ली चुनाव परिणाम : आम आदमी पार्टी ने 62 सीटों पर जीत दर्ज की

पुलिस टीम ने आरोपी पर संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया है. वहीं, बरामद चाइनीज पटाखों को कस्टम विभाग को सौंप दिया गया है. स्थानीय पुलिस अधिकारियों द्वारा बरामद पटाखे की कीमत करीब 10 लाख रुपए बताई जा रही है.

Last Updated : Feb 11, 2020, 10:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details