रुद्रपुर:उधमसिंह नगर जिले के रुद्रपुर में बीते दिनों गायब हुए अमित की उसी के चार दोस्तों ने मिलकर हत्या कर दी थी. पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था, जबकि तीन आरोपी अभी फरार चल रहे हैं. अमित की लाश आरोपी की निशानादेही पर यूपी के रामपुर जिले से बरामद हुई है.
उधमसिंह नगर जिले के एसएसपी बरिंदर जीत सिंह ने पूरे मामले का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि रुद्रपुर के ट्रांजिट कैम्प थाना क्षेत्र में रहने वाले अमित 28 फरवरी को घर से लापता हो गया था. अमित के मां ने थाने में बेटे के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी.
पढ़ें-रुद्रपुरः हत्या के आरोप में दो लोग गिरफ्तार, 8 साल पहले हुई भाई की हत्या का लिया बदला
पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो सामने आया कि कृष्णा कॉलोनी निवासी रोहित 28 मार्च को अमित को अपनी बाइक पर बैठाकर ले गया था. इसके बाद पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाली तो उसमें भी रोहित, अमित को अपनी बाइक पर बैठाकर ले जाते हुए दिखाई दिया.
इसके बाद पुलिस ने 6 मार्च को रोहित से पूछताछ शुरू की. पहले तो रोहित पुलिस को गुमराह करता रहा, लेकिन जब पुलिस ने उसके साथ सख्ती के साथ पूछताछ की तो रोहित टूट गया और उसने पूरा सच बता दिया. रोहित ने बताया कि वो अमित को अपनी बाइक पर बैठाकर थाना खानपुर नई बस्ती थाना बिलासपुर जिला रामपुर यूपी ले गया था.
पढ़ें-बेरीनाग में गहनों की सफाई करने के बहाने 'सोना साफ', दो आरोपी पकड़े