उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऐसे 'साधुओं' से सावधान! रेकी कर चोरी की घटना को देते थे अंजाम, 4 आरोपी गिरफ्तार - गदरपुर साधु की वेश में रेकी कर चोरी

गदरपुर में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी साधु के वेश में रेकी कर चोरी की घटना को अंजाम देते थे.

gadarpur news
चोर गिरफ्तार

By

Published : Oct 27, 2020, 8:06 PM IST

गदरपुरः उधम सिंह नगर जिले में चोरी की घटनाएं लगातार सामने आ रही है. इतना ही नहीं आरोपी चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए अलग तरह का हथकंडा अपना रहे हैं. ताजा मामला गदरपुर के रतनपुरी गांव से सामने आया है. जहां चोरों ने साधु के वेश में रेकी कर चोरी की घटना को अंजाम दिया. ये चोर आमतौर उन घरों को निशााना बनाते हैं, जहां बुजुर्ग और महिलाओं रहते हैं. फिलहाल, पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

पुलिस के हत्थे चढ़े चार आरोपी.

दरअसल, बीते 24 अक्टूबर गदरपुर थाना के रतनपुरी गांव में चोरी की घटना हुई थी. जिस पर पीड़ित ने पुलिस में तहरीर दी थी. तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने तीन टीमें गठित की. साथ ही आसपास के गांवों और सड़कों पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले. जबकि, संदिग्ध व्यक्तियों से भी पूछताछ की. एक टीम ने सीसीटीवी में संदिग्ध दिखने वाले व्यक्तियों से आसपास के राज्य के पुलिस की सहायता भी ली थी.

ये भी पढ़ेंःरुद्रप्रयाग में चोरों के हौसले बुलंद, एक सप्ताह में दो घरों से लाखों की चोरी

इसी कड़ी में गदरपुर पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है. मौके पर आरोपियों के पास से एक बाइक, चार चांदी की अंगूठी, दो बैंक की पासबुक, किसान क्रेडिट कार्ड, 25 हजार की नकदी समेत कपड़े बरामद हुआ है. सभी आरोपी राजस्थान और हरियाणा के रहने वाले हैं. जो साधु वेश में रेकी करते थे. साथ ही जहां बुजुर्ग और महिलाएं रहते हैं. वहां पहुंचकर भिक्षा समेत दान आदि की मांग करते थे. वहीं, कुछ दिन बाद उस घर में चोरी की घटना को अंजान देते थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details