उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खटीमा पुलिस ने चार स्मैक तस्करों को किया गिरफ्तार - नानकमत्ता न्यूज

उधमसिंह नगर जिले की नानकमत्ता थाना पुलिस ने गिद्धौर गांव से चार स्मैक तस्करों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से पुलिस को 58.70 ग्राम स्मैक बरामद हुई है.

Nanakmatta
Nanakmatta

By

Published : Sep 14, 2021, 6:10 PM IST

खटीमा: उत्तराखंड में पुलिस की सख्ती के बाद भी अवैध नशे का कारोबार रुकने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला उधमसिंह नगर जिले के नानकमत्ता से सामने आया है. यहां पुलिस ने 58.70 ग्राम स्मैक के साथ चोर लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं आरोपियों के पास से 1,36,800 रुपए भी मिले हैं.

अवैध नशे पर लगाम लगायी जा सके इसके लिए उत्तराखंड पुलिस ने पूरे प्रदेश में अभियान चलाया है. इसमें पुलिस को कामयाबी भी मिल रही है. मंगलवार को उधमसिंह नगर जिले के नानकमत्ता थाना क्षेत्र में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 4 युवकों को पकड़ा, जिनके पास से 58.70 ग्राम स्मैक बरामद हुई.

पुलिस ने बताया कि चारों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. चारों आरोपियों को गिद्धौर गांव में छापेमारी करके एक साथ गिरफ्तार किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details