उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खटीमा: पारले एग्रो कंपनी में चोरी का खुलासा, 4 चोर सामान सहित गिरफ्तार

फैक्टरी से लाखों रुपये के मशीन के कलपुर्जे चोरी करने वाले चार आरोपियों को सितारगंज पुलिस ने धर दबोचा. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सलाखों के पीछे भेज दिया है.

police
चोर

By

Published : Sep 27, 2020, 2:06 PM IST

Updated : Sep 27, 2020, 2:16 PM IST

खटीमा: सितारगंज पुलिस ने चौबीस घंटे के अंदर फैक्टरी से लाखों रुपये के मशीन के कलपुर्जे चोरी करने वाले चार आरोपियों को धर दबोचा है. पुलिस ने आरोपियों से चोरी किया गया माल बरामद कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सलाखों के पीछे भेज दिया है.

पारले एग्रो कंपनी में चोरी का खुलासा.
सितारगंज सिडकुल की पारले एग्रो प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के मैनेजर भूपेश वर्मा द्वारा सितारगंज कोतवाली में 10 लाख की कीमत के कलपुर्जों की चोरी का मुकदमा दर्ज कराया गया था. जिस पर पुलिस द्वारा चोरी का खुलासा करने के लिए टीमों का गठन किया गया था. जिसका सितारगंज पुलिस ने 24 घंटे के अंदर खुलासा कर लिया है. साथ ही पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी का सामान बरामद कर लिया है. वहीं चोरी का सामान खरीदने वाले एक कबाड़ी को भी गिरफ्तार किया है.

पढ़ें:महेश नेगी यौन शोषण मामला: विधायक और पीड़िता के साथ होने का मिला सबूत, होटल में है एंट्री

सितारगंज कोतवाल सलाउद्दीन खान ने बताया कि शनिवार सिडकुल की पार्ले एग्रो प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के मैनेजर द्वारा फैक्ट्री से 10 लाख की कीमत के कलपुर्जे चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. जिस पर पुलिस द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के अंदर मामले का खुलासा कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपियों का नाम अमजद अली, निवासी वार्ड-11 पैरपुरा, शाने आलम, निवासी वार्ड-6, रवि कुमार, निवासी सिपरा, थाना बीसलपुर जिला पीलीभीत और कबाड़ी मुन्ने निवासी बमनपुरी सितारगंज है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सलाखों के पीछे भेज दिया है.

Last Updated : Sep 27, 2020, 2:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details