रुद्रपुर: उधमसिंह नगर जिले के रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र में बीती पांच नवंबर को स्कूटी सवार तीन युवकों के साथ की गई मारपीट के मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं 6 से ज्यादा लोग अभी भी इस मामले में फरार चल रहे हैं. पुलिस ने आरोपियों के पास से तमंचा, कारतूस और खाली खोखा भी बरामद किया है. मारपीट की वजह पुरानी रंजिश बताई जा रही है.
एसपी सीटी मनोज कत्याल ने इस पूरे मामले का खुलासा किया. इस मामले में उन्होंने बताया कि बीती पांच नवंबर को अकील नाम के व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर दी थी. उसने पुलिस को बताया था कि उसका भाई इजाज, नंदन यादव और नसीम काम से एक ही स्कूटी पर लौट रहे थे. तभी विंडसर अकेडमी स्कूल के पास पहले से घात लगाए बैठे 12 से ज्यादा लोगों ने उन पर अचानक हमला कर लिया.
पढ़ें-देवप्रयाग में बड़ा हादसा, 100 मीटर गहरी खाई में गिरा वाहन, चालक ने अस्पताल में तोड़ा दम
आरोप है कि इस दौरान उन पर लाठी-डंडे और ईंट पत्थर भी मारे गए. वहीं आरोपियों में से एक व्यक्ति ने पीड़ितों पर फायर भी झोंका था, जिससे स्कूटी सवार तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. पुलिस ने इस मामले में 13 लोगों को खिलाफ नामजद और चार से पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था.
इस मामले में आठ नवंबर को पुलिस ने आरोपी विकेश यादव, आकाश यादव, अभय सक्सेना और जितेंद्र सिंह यादव को निर्माणाधीन गल्ला मंडी डिग्री कॉलेज के पीछे से गिरफ्तार किया. आरोपी विकेश यादव के पास घटना में प्रयुक्त 315 बोर का तमंचा, एक कारतूस और खोखा बरामद हुआ है.
गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ पूर्व में भी अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिसमें विकेश यादव के खिलाफ 6, जितेंद्र यादव के खिलाफ 2, अभय सक्सेना के खिलाफ 3 मुकदमे दर्ज हैं. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि पूर्व में इजाज गुट ने उनके साथ मारपीट की थी, जिसके बदले में उन्होंने उनके साथ मारपीट की है.