रुद्रपुर:उधम सिंह नगर की रुद्रपुर थाना पुलिस ने राहगीरों से मोबाइल लूट की वारदात को अंजाम देने वाले चार लुटेरों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से पुलिस ने लूटे गए 10 मोबाइल व घटना में प्रयुक्त दो बाइक भी कब्जे में ली हैं. पुलिस सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश करने जा रही है.
रुद्रपुर में पुलिस ने चार लुटेरों को दबोचा, 10 मोबाइल व दो बाइक बरामद - Rudrapur CO City Abhay Singh
रुद्रपुर पुलिस ने राहगीरों से मोबाइल लूटने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से लूटे गए 10 मोबाइल व घटना में प्रयुक्त दो बाइक भी बरामद की हैं.
पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी रात में बाइक पर निकलते थे और मौका मिलते ही राहगीरों के मोबाइल लूटकर फरार हो जाते थे. आरोपी लूटे गए मोबाइलों को सस्ते दामों में जिले से लगे यूपी के क्षेत्रों में बेच देते थे. शुक्रवार देर रात कोतवाली पुलिस ने झा इंटर कॉलेज के पास से चारों आरोपियों को लूटे गए मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया है.
पढ़ें- लड़की को आपत्तिजनक मैसेज भेजने का मामला, लक्सर में दो पक्षों के बीच हुआ पथराव
पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम शुभम चंद्रा, मुनीश शर्मा, कपिल सागर, निवासी प्रीत बिहार, अमन दिवाकर उर्फ कांचा निवासी रमपुरा बताया है. सीओ सिटी अभय सिंह ने बताया कि मोबाइल लूट की घटनाएं बढ़ने पर पुलिस ने छानबीन की, तो सीसीटीवी फुटेजों की मदद से आरोपी चिन्हित किये गए थे. पकड़े गए आरोपियों के अन्य साथियों को चिन्हित किया जा रहा है. पुलिस आरोपियों को कोर्ट में पेश करने जा रही है.