रुद्रपुर: उधमसिंह नगर जिले बाजपुर थाना क्षेत्र में बीती 8 अप्रैल को दिन दहाड़े हुए लूटकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया (bajpur robbery case) है. इस लूटकांड का मास्टर माइंड कोई और नहीं, बल्कि पीड़ित परिवार का पड़ोसी ही था. इस में पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया (Four accused arrested in robbery case) है, जबकि दो आरोपी अभी भी फरार हैं. पुलिस जिनकी तलाश में जुटी हुई है.
पुलिस ने बताया कि बीती 8 अप्रैल को बाजपुर की संजय कॉलोनी में हथियार बंद कुछ बदमाशों ने दिन दहाड़े दुकान में घुसकर महिला व्यापारी टीकम गोयल से लूट की वारदात को अंजाम दिया (Police solve bajpur robbery case) था. इस मामले में टीकम गोयल के बेटे जतिन गोयल में बाजपुर थाने में तहरीर दी थी. तहरीर पर आधार पर पुलिस में मुकदमा दर्ज किया और मामले की जांच शुरू की. साथ ही पूरे मामले को लेकर पुलिस की एक टीम का गठन भी किया था.
पढ़ें-रीफैन बीबी हत्याकांड खुलासा: प्रेमिका की हत्या करने के बाद प्रेमी ने की खुदकुशी, पति-पत्नी बनकर रहे थे दोनों
जांच टीम ने सबसे पहले वारदात वाले दिन की सीसीटीवी फुटेज खंगाली और आरोपियों को चिन्हित किया. इसके बाद पुलिस ने अपना मुखबिर तंत्र भी सक्रिय किया. शुक्रवार देर शाम पुलिस को सूचना मिली कि दोराहा बैरियर के पास बंद पड़ी फैक्ट्री में कुछ संदिग्ध लोग बैठे हुए हैं.
पुलिस ने घेराबंदी करते हुए फैक्ट्री में बैठे चार युवकों को पकड़ लिया. पुलिस को पकड़े गए युवकों के पास से 12,000 रुपए की नकदी, दो तमंचे और दो जिंदा कारतूस के साथ घटना में प्रयोग की गई 2 मोटरसाइकिल बरामद हुई. एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि पुलिस की चार टीम इस केस का खुलासा करने में लगी हुई थी. पुलिस टीम ने करीब 350 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला, तभी कहीं जाकर आरोपियों के बारे में सुराग लग पाया.
पढ़ें-रुद्रपुर में पुलिस ने चार लुटेरों को दबोचा, 10 मोबाइल व दो बाइक बरामद
एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि वारदात में शामिल चंद्रपाल, हरकिशन, उदय पाल और सौरभ को गिरफ्तार किया है. जबकि, नेकपाल और सतीश अभी फरार चल रहे हैं. इस लूटकांड का मास्टर माइंड सौरभ है, जो पीड़ित परिवार का पड़ोसी ही था. सौरभ की चन्द्रपाल से पहचान थी. चन्द्रपाल पूर्व में भी इस तरह की वारदातों को अंजाम दे चुका है.
ऐसे दिया था वारदात को अंजाम:चन्द्रपाल ने सौरभ को अपने साथियों नेकपाल, उदयपाल सतीश और हरिकिशन को वारदात से 08-10 दिन पहले हल्द्वानी में मिलवाया था और लूट की योजना बनायी. इसके बाद बीती सात अप्रैल को सौरभ ने चन्द्रपाल को फोन कर अगले दिन संजय कॉलोनी बाजपुर स्थित दुकान पर डकैती के लिए पहुंचने को कहा, जिस पर आरोपी चन्द्रपाल, उदयपाल, हरिकिशन, सतीश और नेकपाल 8 अप्रैल की सुबह मुरादाबाद से बाजपुर आये.
वहीं, ये सभी लोग सौरभ से बाजपुर रेलवे स्टेशन सुबह 10.30 बजे मिले. सभी ने दुकान की रैकी की फिर दोपहर में तीन आरोपी हरिकिशन, उदयपाल व नेकपाल मोटरसाइकल पर बैठकर दुकान पर पहुंचे और दुकान के अन्दर घुसे. तीनों ने दुकान पर बैठी महिला के साथ हाथापाई करते हुए तमंचा दिया और गल्ले में रखी धनराशि को लूटकर फरार हो गए, जबकि आरोपी चन्द्रपाल, सौरभ और सतीश दुकान के आसपास खड़े रहकर नजर रखते रहे.