उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोरोना लॉकडाउन: कैसे जीतेंगे हम, जब ताश खेल तोड़ेंगे नियम, पांच गिरफ्तार - corona

लॉकडाउन के बीच उधम सिंह नगर के गदरपुर में पुलिस ने बकैनिया गांव से पांच लोगों को रंगे हाथ ताश खेलते हुए गिरफ्तार किया है. पुलिस ने पांचों लोगों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.

gadarpur news
ताश खेलते पांच लोग गिरफ्तार.

By

Published : Apr 23, 2020, 4:36 PM IST

गदरपुर: कोरोना वायरस ने दुनिया मे हाहाकार मचा रखा है. जिसके चलते कई देशों में संपूर्ण लॉकडाउन किया गया है. भारत में भी लगातार दूसरी बार लॉकडाउन किया गया है. वहीं इस लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों पर प्रसाशन हर तरफ से अपनी नजरें बनाए हुए है.

बता दें कि लॉकडाउन के बीच उधम सिंह नगर के गदरपुर में पुलिस ने बकैनिया गांव से पांच लोगों को ताश खेलते हुए गिरफ्तार किया है. पुलिस ने पांचों लोगों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. जिसमें से एक क्षेत्र पंचायत सदस्य का पति है.

ताश खेलते पांच लोग गिरफ्तार.

गौरतलब है कि गदरपुर के बकैनिया गांव के कुछ व्यक्तियों के ताश खेलने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था. जिसपर गदरपुर पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए थाना अध्यक्ष जसविंदर सिंह के निर्देश पर बकैनिया चौकी इंचार्ज प्रकाश सिंह बिष्ट अन्य पुलिसकर्मियों को साथ लेकर घटनास्थल पर पहुंचे.

यह भी पढ़ें:उत्तराखंड: पीएम मोदी ने अपने इस दोस्त को किया फोन, पूछा हालचाल

जहां उन्होंने पांच व्यक्तियों को ताश खेलते हुए गिरफ्तार कर गदरपुर थाने ले आए. जहां पूछताछ के दौरान उन व्यक्तियों ने अपना नाम अवधेश कुमार, राकेश कुमार, सुरेश कुमार, बृजेश कुमार, कौशल कुमार निवासी ग्राम बकैनिया गांव बताया. पुलिस ने पांचों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लॉकडाउन का उल्लंघन करने के आरोप में धारा 188, 269 आईपीसी सहित आपदा प्रबंधन अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details