उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अधिशासी अभियंता को घरेलू झगड़े में पुलिस को बुलाना पड़ा भारी, अवैध हथियार और कारतूस के साथ गिरफ्तार - काशीपुर न्यूज

पुलिस ने धारा 3/ 25 आर्म्स एक्ट के तहत आरोपी अधिशासी अधिकारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कोर्ट में पेश किया और कोर्ट ने आरोपी को जेल भेज दिया.

Kashipur
Kashipur

By

Published : Nov 10, 2021, 10:27 PM IST

काशीपुर: घरेलू विवाद के चलते सिंचाई खंड अल्मोड़ा में अधिशासी अभियंता के पद पर कार्यरत प्रशासनिक अधिकारी को पुलिस को सूचना देकर बुलाना भारी पड़ गया. क्योंकि पुलिस को अधिशासी अभियंता के पास से 315 बोर का तमंचा 10 जिंदा कारतूस के साथ मिला. मामले में पुलिस ने अधिशासी अभियंता हो ही गिरफ्तार कर लिया.

इसके बाद अधिशासी अभियंता को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया. दरअसल, आनंद पंत पुत्र धर्मानन्द पंत अधिशासी अभियंता सिंचाई खंड अल्मोड़ा के कार्यालय में प्रशासनिक अधिकारी के पद पर नियुक्त है. धर्मानन्द का घर काशीपुर के आईटीआई थाना क्षेत्र के द्रोणविहार कॉलोनी में है.

पढ़ें-रेलवे ट्रैक किनारे मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, जांच में जुटी पुलिस

बुधवार को पंत ने पुलिस को सूचना दी है कि उनकी पत्नी दीप्ति पंत और उसके परिजनों बहन, भाई और पिता उसके साथ मारपीट कर रहे है. सूचना के आधार पर आईटीआई थाना पुलिस तुरन्त घटना स्थल द्रोण बिहार स्थित आनंद पंत के घर पहुंची. पुलिस पंत के घर पहुंची तो वहां पुलिस को 315 बोर के तमंचा और 10 जिंदा कारतूस मिले.

पुलिस ने धारा 3/ 25 आर्म्स एक्ट के तहत आरोपी अधिशासी अधिकारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कोर्ट में पेश किया और कोर्ट ने आरोपी को जेल भेज दिया. आरोपी आनंद पन्त अधिशासी अभियंता सिंचाई खंड अल्मोड़ा के कार्यालय में प्रशासनिक अधिकारी के पद पर नियुक्त हैं. पुलिस सूत्रों के अनुसार वर्ष 2019 में पति पत्नी के आपसी विवाद के चलते आनंद पंत की पत्नी दीप्ति पन्त ने उनके खिलाफ घरेलू हिंसा का मुकदमा भी दर्ज करवाया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details