उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रपुर में 2 किलो से अधिक चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार - Smuggler arrested with more than 2 kg of charas

रुद्रपुर पुलिस ने 2 किलो से अधिक चरस के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तस्कर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस के मुताबिक, तस्कर पहाड़ से सस्ते दामों में चरस लाकर मैदानी इलाकों में ऊंचे दामों में बेचता है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Nov 13, 2022, 2:26 PM IST

Updated : Nov 13, 2022, 2:31 PM IST

रुद्रपुरः उधमसिंह नगर की केलाखेड़ा पुलिस ने पहाड़ से चरस की खेप लाकर जिले में सप्लाई करने वाले चरस तस्कर को गिरफ्तार किया (Charas smuggler arrested) है. तस्कर के पास से दो किलो से अधिक चरस बरामद की है. पुलिस ने तस्कर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. तस्कर को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है.

नशे के खिलाफ केलाखेड़ा पुलिस (kalakheda police) को सफलता हाथ लगी है. पुलिस टीम ने दो किलो से अधिक चरस के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. साथ ही एक बाइक और नगदी भी बरामद किया है. पुलिस के मुताबिक, करबला मोड़ केलाखेड़ा के पास चेकिंग अभियान के दौरान बाइक सवार को चेकिंग के लिए रोकने की कोशिश की. पुलिस ने देख बाइक सवार भागने लगा तो पुलिस ने पीछा कर शख्स को दबोच लिया. तलाशी के दौरान तस्कर के बैग से पुलिस को 2.78 किलो चरस बरामद हुई है.

रुद्रपुर में 2 किलो से अधिक चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार.
ये भी पढ़ेंः रुद्रपुर में क्रिकेट खेलने के विवाद में किशोर ने दोस्त को ही मारी गोली, हालत गंभीर

पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम अमित नागपाल निवासी पंजाबी कॉलोनी गदरपुर बताया है. आरोपी ने बताया कि वह चरस पहाड़ से लेकर आता है और क्षेत्र में ऊंचे दाम पर बेचा करता है. आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में दो किलो चरस की कीमत दो लाख रुपए आंकी जा रही है. एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया दो किलो से अधिक चरस के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, नशा बेच कर कमाई गई संपत्ति की जांच भी की जा रही है.

Last Updated : Nov 13, 2022, 2:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details