उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रपुर में दो किलो चरस के साथ पीआरडी जवान गिरफ्तार - Rudrapur

रुद्रपुर की केलाखेड़ा पुलिस ने एक चरस तस्कर को गिरफ्तार किया है. चरस तस्कर पीआरडी का जवान है, वह बीते एक महीने से नौकरी पर नहीं गया.

police-arrested-charas-smuggler-in-kelakheda-of-rudrapur
2 किलो चरस के साथ पीआरडी का जवान गिरफ्तार

By

Published : Nov 22, 2021, 9:48 PM IST

रुद्रपुर:केलाखेड़ा पुलिस ने 2 किलो चरस के साथ एक पीआरडी के जवान को गिरफ्तार किया है. आरोपी पिथौरागढ़ के गांवों से चरस की खेप लेकर उधम सिंह नगर जनपद में सप्लाई करता था. पुलिस ने अरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया.

दरअसल, बीते रोज पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि बेरिया रोड में अंबे ईंट भट्टे के पास भुल्लर शाह मियां के सामने एक सन्दिग्ध शख्स घूम रहा है. जैसे ही टीम मौके पर पहुंची तो युवक घबराकर बाइक से भागने लगा. शक होने पर टीम ने युवक को दबोचा. तलाशी के दौरान समसाद के पास से सफेद रंग के थैले के अंदर 2 प्लास्टिक की पन्नियों में कुल 2 किलो चरस बरामद हुई.

पढ़ें-हरदा के उत्तराखंडियत बचाने की मुहिम को आगे बढ़ाएंगी लोक गायिका माया उपाध्याय

पूछताछ में आरोपी समसाद ने बताया कि वह साल 2008 से पीआरडी जवान है. पिछले 1 महीने से वह नौकरी पर नहीं गया. वह चरस की खेप पिथौरागढ़ जनपद के थल मुनस्यारी आदि स्थानों के गांवों के सस्ते में लाकर केलाखेड़ा के आसपास के कस्बों में ऊंचे दामों में बेचता है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details