उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

काशीपुर: गौरव हत्याकांड का फरार आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे - accused Sanjeev Kumar

उधमसिंह नगर के काशीपुर में बीते दिनों हुए हत्या मामले में पुलिस ने आज अंतिम फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

etv bharat
गौरव हत्याकांड का फरार आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

By

Published : Aug 18, 2020, 6:57 PM IST

काशीपुर :बीते दिनों प्रेम प्रसंग के चलते दिनदहाड़े घर में घुसकर युवक की हत्या करने के मामले में पुलिस ने अंतिम आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया. इससे पूर्व घटना के मुख्य आरोपी ने घटना वाले दिन ही पुलिस चौकी पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया था. पुलिस अब तक मुख्य आरोपी समेत सभी आरोपियों को सलाखों के पीछे कर चुकी है. मामले में फरार एक अन्य आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया.

कुंडेश्वरी पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम गुलजारपुर मंझरा पत्थरपुरी निवासी 22 वर्षीय गौरव कुमार पुत्र सुरजीत सिंह की प्रेम प्रसंग के चलते बीते 10 अगस्त गोली मारकर हत्या कर दी थी. घटना के बाद से गांव में तनाव व्याप्त हो गया था. पुलिस ने मृतक के भाई दीपक की शिकायत पर कुंडा थाना के ग्राम गड़ीनेगी निवासी दलजीत सिंह पुत्र कुलवंत सिंह, मनजीत सिंह पुत्र कुलवंत सिंह, ग्राम गोविंदनगर खत्ता के रहने वाले महेंद्र सिंह पुत्र राम सिंह, संदीप सिंह पुत्र महेंद्र सिंह, सोनू सिंह पुत्र महेंद्र सिंह, ग्राम भीमनगर थाना काशीपुर के रहने वाले काला सिंह और ग्राम सेमलपुरी के रहने वाले संजीव पुत्र ज्ञानसिंह के खिलाफ केस दर्ज कर लिया था. इनमें से मुख्य आरोपी दलजीत सिंह ने घटना वाले दिन ही पुलिस चौकी में जाकर आत्म समर्पण कर दिया था.

ये भी पढ़ें:भूमि विवाद में लेनदेन पर SSP सख्त, चौकी इंचार्ज सस्पेंड

जबकि, ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अगले ही दिन घटना से जुड़े तीन और आरोपियों समेत मुख्य आरोपी दलजीत समेत चारों को अगले दिन गिरफ्तार कर लिया था. जबकि, फरार तीन अन्य आरोपियों में से पट्टी बज्जर भीम नगर कुंडेश्वरी निवासी गुरमीत सिंह उर्फ काला पुत्र स्वर्ण सिंह तथा गोविंदनगर खत्ता काशीपुर निवासी महेंद्र सिंह पुत्र गुरबचन सिंह को पुलिस टीम ने बीते 13 अगस्त को केलामोड़ से आईआईएम की ओर जाने वाले मार्ग से दबोचा लिया था. आज पुलिस ने मामले में फरार चल रहे अंतिम आरोपी संजीव कुमार को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details